चरवाहे को जमीन में गड़ा मिला प्राचीन सिक्कों से भरा बर्तन, जानें फिर क्या हुआ
ग्राम जोगी टिकरिया निवासी 70 वर्षीय गणेश वनवासी मंगलवार को जंगल में बकरी चराने गया था। अचानक उसे एक हंडा (घड़ा) दिखाई दिया। थोड़ा से खोदने पर उसमें अलग-अलग धातुओं के सिक्के और एक बड़ा घंटा मिला।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 09:56:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 09:56:03 PM (IST)
चरवाहे को जमीन में गड़ा मिला प्राचीन सिक्कों से भरा बर्तननईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी। ग्राम जोगी टिकरिया निवासी 70 वर्षीय गणेश वनवासी मंगलवार को जंगल में बकरी चराने गया था। अचानक उसे एक हंडा (घड़ा) दिखाई दिया। थोड़ा से खोदने पर उसमें अलग-अलग धातुओं के सिक्के और एक बड़ा घंटा मिला। बुजुर्ग ने उसे तंत्र-मंत्र की सामग्री होने के डर से अनुपयोगी समझकर गांव के एक कबाड़ी को दे दिया।
धातुओं को जब्त कर शाहपुर थाना में सुपुर्द
घर पहुंचकर स्वजन को जानकारी दी तो उन्हें ये धातुएं कीमती लगीं। स्वजन जब कबाड़ी के घर पहुंचे तो उसने इन्हें छिपा दिया था। सूचना मिलने पर डिंडौरी तहसीलदार और पुलिस भी मौके पर पहुंची। जमीन से निकली धातुओं को जब्त कराकर शाहपुर थाना के सुपुर्द किया गया है।
धातुओं की पुरातत्व विभाग जांच करेगी
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संबंधित मुद्राएं किस धातु की हैं और कितने वर्ष पुरानी हैं। इन धातुओं की पुरातत्व विभाग से जांच कराई जाएगी। सिक्कों में किसी भाषा में कुछ लिखावट भी है, जो पढ़ने में नहीं आ रही है।
चरवाहे को सिक्के और एक घंटा मिला है। संबंधित सिक्के किस काल के हैं और किस धातु के हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी।
- रामप्रसाद मार्को, तहसीलदार डिंडौरी।