डिंडौरी में जापानी इंसेफेलाइटिस से बालक की मौत से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप
डिंडौरी जिले में 6 वर्षीय बालक की जापानी इंसेफेलाइटिस से मौत हो गई। अमरपुर के ग्राम बहेरा निवासी अजय गौतम की बीमारी से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। जांच में वायरस की पुष्टि हुई, जो मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 09:12:12 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 09:16:03 AM (IST)
डिंडौरी में बच्चे की मौत। (फाइल फोटो)HighLights
- डिंडौरी में जापानी इंसेफेलाइटिस से 6 वर्षीय बालक की मौत
- बीमारी फैलाने वाला वायरस पक्षियों और सूअरों में पाया जाता
- मच्छरों के काटने से वायरस इंसानों में फैलता बताया गया
डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। अमरपुर विकासखंड के ग्राम बहेरा निवासी 6 वर्षीय अजय गौतम की इस बीमारी से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
खेलते समय बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, संतोष गौतम का बेटा अजय अपनी बहन के साथ गांव के तालाब के पास खेल रहा था, तभी वह गिर गया। इसके बाद उसके बाएं पैर में सूजन आ गई और धीरे-धीरे तेज बुखार चढ़ने लगा। परिजन उसे स्थानीय उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट में इंसेफेलाइटिस की पुष्टि
जबलपुर की आईसीएमआर लैब में जांच रिपोर्ट में अजय की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से होने की पुष्टि हुई है। यह वायरस आमतौर पर पक्षियों और सूअरों में पाया जाता है और मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है।
जिम्मेदारों पर सवाल
स्थानीय चिकित्सक डॉ. जयश्री मरावी ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से हुई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा न जानकारी देना और न फोन रिसीव करना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। इस मामले की जानकारी पीएमओ स्तर से भी मांगी गई है।