नईदुनिया, अमरपुर डिंडौरी (Dindori News)। मामला एमपी के डिंडौरी का है। जिले के अमरपुर के निकट मनौरी में डायरिया एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव मातम पसरा हुआ है। जिला मुख्यालय में ही लापरवाही से डायरिया फैलने का खतरा बढ़ा। दो करोड़ की जल जीवन मिशन योजना लापरवाही की भेंट चढ़ रही। हंस नगर, साकेत नगर सहित देवरा पंचायत के ग्रामीणों को मनमानी से शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा।
निर्माण कार्य में लापरवाही के शुरुआती दौर से ही गंभीर आरोप लगते रहे हैं । समय सीमा पूरी होने के बाद भी नहीं शुरू हो पा रही पानी की सप्लाई अब ट्रांसफार्मर न लगने के चलते अटका हुआ है कार्य हंस नगर और साकेत नगर के लोगों की लंबी लड़ाई के बाद स्वीकृत हुई थी योजना नर्मदा नदी का पानी फिल्टर कर घर घर पहुंचाने की पहल नहीं हो रही कारगर।
जिले भर से इन दिनों उल्टी दस्त से पीडि़त मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। दूषित पानी पीकर डायरिया से अब तक मनोरी और बिझौरी गांव में सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। लगातार डायरिया से हो रही मौत के बाद भी जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं। जिला मुख्यालय के ही नर्मदा पुल पार हंस नगर, साकेत नगर सहित ग्राम देवरा क्षेत्र में डायरिया फैलने का खतरा बढ़ गया है। पानी की समस्या से जूझ रहे लोग यहां भी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
कुछ विरोध के चलते बिजली के पोल नहीं गड़ पा रहे हैं, इसलिए समस्या आ रही है। मैंने इस संबंध में एसडीएम को भी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था। यहां से भी बल मिल गया है। ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है। मैं अभी ट्रेनिंग के चलते बाहर आ गई हूं, लेकिन मैं इसको गंभीरता से लेती हूं। योजना जरूर लेट हो गई है। देवरा पंचायत क्षेत्र में क्लोरीनेशन तत्काल कराया जाएगा। पानी के समस्या के बारे में जानकारी है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों काे भी अवगत कराया जाएगा।
योगिता रानी मार्को एसडीओ पीएचई डिंडौरी।
हंसनगर और साकेत नगर क्षेत्र में खाली पडे प्लाटों में गंदगी बजबजा रही है। यहां न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया, न ही जलस्त्रोतों में क्लोरीनेशन। मनमानी की हद तो यह है कि लगभग दो करोड़ की लागत से स्वीकृत जल जीवन मिशन की योजना समय सीमा पूरी होने के बाद भी लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। इस योजना को जनवरी 2024 तक ही पूरा करने का दावा विभाग के जिम्मेदार कर रहे थे।
स्थिति यह है कि जुलाई बीतने को है और अब तक यह योजना अधर में लटककर रह गई है। विगत तीन माह से केवल ट्रांसफार्मर न लग पाने का रोना जिम्मेदार रो रहे हैं। इन सब मनमानी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में ही लोगों की प्यास बुझेगी, लेकिन वर्षा का मौसम शुरू होने के बाद भी लोगों को दूषित पानी ही पीने की मजबूरी है।
हंसनगर, साकेत नगर सहित देवरा पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। लाेगों की लगातार की जा रही मांग के बाद यहां जल जीवन मिशन का कार्य स्वीकृत हुआ था। निर्माण कार्य में शुरुआती दौर से ही लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। पहले स्थान चयन के बाद पाइप लाइन डालने में भी लंबे समय तक काम रोक दिया गया। उसके बाद विगत तीन माह से मात्र ट्रांसफार्मर के लिए ही काम रुका है। हंसनगर, साकेत नगर में जलस्तर काफी नीचे होने से यहां रहने वाले हजारों परिवारों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय में ही भूजल स्तर नीचे होने से नर्मदा ही प्यास बुझती है। जल जीवन मिशन योजना के तहत नर्मदा नदी का पानी घर घर पहुंचाने का लक्ष्य था, जो अब तक कारगर नहीं हो पाया है। इस मामले में लोग विभागीय अधिकारियों सहित ठेकेदार पर भी लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। देवरा क्षेत्र में पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। हंसनगर और साकेत नगर में भी कई घरों के बोर जलस्तर कम होने से बंद हैं। इसी के चलते समस्या लगातार बढ़ रही है। लोगों ने इस ओर कलेक्टर से शीघ्र पहल करने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बिझौरी में डायरिया के प्रकोप के बीच पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला और अधिकारी कर्मचारी। यूं तो उल्टी दस्त से पीडि़त मरीज जिले भर में सामने आ रहे हैं, लेकिन अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम मनोरी और बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिझौरी डायरिया के हाट स्पाट बन गए हैं। दूषित पानी पीने के चलते ही बिझौरी में दो तो मनोरी में पांच लोगों की मौत होना सामने आया है।
बजाग बीएमओ डा. दीपेंद्र धुर्वे ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान बताया कि बिझौरी में लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों को डायरिया के लक्षण थे, जिनमें 44 की हालत अधिक खराब थी। रविवार को भी एक मरीज डायरिया का सामने आया है। उन्होंने बताया कि यहां जांच लगातार जारी है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। इन दोनों जगह पानी की समस्या के चलते ही डायरिया फैलना सामने आया है।
जिले के मेहंदवानी, शहपुरा, डिंडौरी, बजाग, करंजिया, अमरपुर, समनापुर क्षेत्र में भी पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन के कार्य में बरती जा रही लापरवाही के चलते लोगों को शुद्ध पानी न मिल पाना बड़ी समस्या बन गई है। ग्रामीणों द्वारा इस ओर आवश्यक पहल करने की मांग की जा रही है।
मनौरी में कांग्रेस पदाधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष संदीप शाह, मंडलम अध्यक्ष खालिद खान, समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मकसूद मंसौरी, लोकसभा चुनाव प्रभारी तोक सिंह मरावी, लियाकत अली व महेश सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गई।
परिजनों ने बताया कि जिस परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई उस परिवार को ग्राम पंचायत मनौरी ने मात्र पांच हजार की सहयोग राशि दी, जबकि तीन व्यक्तियों का पंद्रह हजार देनी थी। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर भी लापरवाही के आरोप लगाए गए। ब्लाक अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सहायता राशि शीघ्र दिलवाने की व्यवस्था की जाए ताकि परिजनों को आर्थिक परेशानी न हो।