गुना में कार पर कूदी नीलगाय, फ्रंट सीट पर मां की गोद में बैठी बच्ची के सिर पर लगा उसका पैर और चली गई जान
गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और मासूम बेटी तान्या के साथ मगरदा गांव जा रहे थे। शाम पौने सात बजे जैसे ही उनकी कार हाईवे पर दो खंबा के पास पहुंची तो ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 16 Jan 2026 09:55:29 AM (IST)Updated Date: Fri, 16 Jan 2026 10:03:07 AM (IST)
दुर्घटना के बाद सड़क किनारे बैठी नीलगाय।HighLights
- नीलगाय के कार पर कूदने से आगे का कांच टूट गया था
- इस घटना में चार साल की बच्ची की मौत हो गई
- हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए
नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। कैंट थानाक्षेत्र के तहत नेशनल हाईवे 46 पर दो खंबा के पास बीती रात एक चलती कार के सामने कूदते हुए अचानक एक नीलगाय आ गई। कूदते हुए नीलगाय कार के कांच के पर जा गिरी, जिससे कांच फूट गया और नीलगाय के पैर कार में सवार मासूम के सिर पर जा लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और मासूम बेटी तान्या के साथ मगरदा गांव जा रहे थे। शाम पौने सात बजे जैसे ही उनकी कार हाईवे पर दो खंबा के पास पहुंची तो सड़क किनारे से अचानक एक नीलगाय कूदते हुए आ गई और कांच पर आ गिरी। इससे गाय के दोनों पैर से कांच फूट गया और उसके दोनों पैर कार में अपनी मां की गोद में सवार तान्या के सिर पर जा लगे।
इससे सिर में गंभीर चोट लगने से तान्या की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में नीलगाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे वन विभाग की टीम उपचार के लिए मौके से ले गई।