
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। रविवार सुबह गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसा गुना-शिवपुरी सीमा पर हुआ, जिसमें इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एडीएम के 10 वर्षीय बेटे को सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मूलत: शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी एडीएम रिंकेश वैश्य रविवार सुबह स्वजन के साथ अपने गांव में आयोजित कथा की कलश यात्रा में शामिल होने कार से निकले थे। सुबह करीब 8.30 से नौ बजे के बीच उनकी कार शिवपुरी जिले के बदरवास थानाक्षेत्र के तहत गुना जिले की सीमा पर अटलपुर-बरखेड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जाता है कि कार स्वयं एडीएम चला रहे थे। राजमार्ग पर अचानक आई एक गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी खाकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में सवार एडीएम रिंकेश वैश्य, उनकी मां कलीबाई, पिता सुरेशचंद्र अग्रवाल, पत्नी प्राची, बेटी फेरी, बेटा वेद, भाई दीपक और दीपक की पत्नी सारिका घायल हो गए।
इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल गुना लाया गया। यहां से एडीएम के 10 वर्षीय बेटे को सिर में गंभीर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया। अन्य का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जिला अस्पताल में एडीएम और उनके घायल स्वजन को भी वार्ड ब्वॉय की सेवाएं नहीं मिल सकीं। घायल एडीएम और उनके स्वजन के स्ट्रेचर को उनके शुभचिंतक खुद ही ढकेलते रहे। मौके पर केवल एक मात्र वार्ड ब्वाय मौजूद था। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार का अवकाश होने से यह स्थिति सामने आई।
इसे भी पढ़ें... MP में टास्क एप पर दो दिन में कमाए 50 हजार, लालच में बैंक मैनेजर की पत्नी ने निवेश कर डुबाए 40 लाख