फेसबुक पर बनाई लड़की की Fake ID, एडिट कर पोस्ट किए अश्लील फोटो
मध्य प्रदेश के गुना में एक लड़की के साथ साइबर अपराध करना दो युवकों को भारी पड़ा। ये दोनों लड़की की फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर अश्लील पोस्ट किए जा रहे थे। साइबर सेल ने दोनों की धरपकड़ की है। अब दोनों जेल ही हवा खा रहे हैं।
Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 08:09:21 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 08:18:18 PM (IST)
युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट कर रहे थे अश्लील फोटो।HighLights
- बिजरौनी जिला शिवपुरी के दो युवक हुए गिरफ्तार
- साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान।
- कैंट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, भिजवाया जेल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। कैंट थानाक्षेत्र में युवती की फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर और फोटो एडिट कर अश्लील पोस्ट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपित शिवपुरी जिले के बिजरौनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भिजवा दिया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार गुना निवासी 23 वर्षीय युवती ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फेक फेसबुक आइडी बनाकर उसके फोटो एडिट कर अश्लील पोस्ट किए जा रहे हैं। इस पर कैंट थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की पहचान शिवपुरी जिले के ग्राम बिजरौनी निवासी सुनील कुशवाह और चंदन कुशवाह के रूप में हुई।
![naidunia_image]()
इसके साथ ही पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही दोनों आरोपित सुनील पुत्र जशराम कुशवाह उम्र 20 साल एवं चंदन पुत्र खिलान कुशवाह उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप भार्गव व टीम की भूमिका रही।