गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
म्याना स्टेशन पर भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के स्टापेज (ठहराव) की गुरूवार रात से शुरूआत हो गई। इस मौके पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े, तो प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाई। इससे ग्रामीणों को अब इंदौर जाने के लिए गुना पहुंचने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि म्याना से ही इंदौर का सफर कर सकेंगे।
म्याना रेलवे स्टेशन पर गुरूवार रात करीब 10.45 बजे भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज का कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर पंचायत मंत्री सिसोदिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। हालांकि, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव कार्यक्रम में नजर नहीं आए। वहीं रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक एके सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आरके पाराशर, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर दिनेश कलामे, मंडल इंजीनियर रोहित रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि गुना और म्याना की जनता से मेरा पारिवारिक नाता है। एक समय था, जब गुना में चार ट्रेन चलती थीं, लेकिन आज दर्जनभर ट्रेन चल रही हैं। म्याना एवं क्षेत्रवासियों को इंदौर व रतलाम जाने गुना से ट्रेन में बैठना पड़ता था, मगर अब म्याना से ही यात्रा कर सकेंगे। क्षेत्रवासियों को सुविधा देने के लिए सिंधिया ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया। वहीं पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने हर क्षेत्र में विकास की निशानी दी है। उक्त एक्सप्रेस का स्टापेज म्याना में होने से अब क्षेत्रवासियों को इंदौर जाने गुना नहीं आना पड़ेगा, क्योंकि म्याना से ही ट्रेन की सुविधा मिलेगी। सिसोदिया ने कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र के महूगढ़ा रेल फाटक पर जाम की समस्या से भी जल्द राहत मिलेगी, क्योंकि सिंधिया की कोशिशों से रेलवे अंडरब्रिज मंजूर हो चुका है। इससे राजस्थान, उप्र और बमोरी क्षेत्र से आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर सिसोदिया ने जिले की ओर से केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भरोसा दिलाया कि पूर्व में जो गलती हुई है, उसके लिए आप बड़े होने के नाते माफ करोगे। क्योंकि, आप क्षेत्र की जनता के दिल में बसते हो।
बॉक्स..
ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस समय-सारणी
- गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार) ग्वालियर स्टेशन से 7.50 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन म्याना स्टेशन पर 10.43 बजे पहुंचकर 10.45 बजे प्रस्थान करते हुए दूसरे दिन सुबह 10 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार) को रतलाम स्टेशन से 5.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन म्याना स्टेशन पर 3.12 बजे पहुंचकर 3.14 बजे प्रस्थान कर 7.47 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।
बॉक्स..
भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस समय-सारणी
- गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शनिवार एवं रविवार) भिंड स्टेशन से 5.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन म्याना स्टेशन पर 10.43 बजे पहुंचकर 10.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) रतलाम स्टेशन से 5.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन म्याना स्टेशन पर 3.12 बजे पहुंचकर 3.14 बजे प्रस्थान कर 9.50 बजे भिंड स्टेशन पहुंचेगी।