गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर 18 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गुना में आंदोलन के संबंध में एसडीएम कार्यालय पर रविवार को बैठक बुलाई गई। इसमें प्रशासन ने कुछ जिलों में आंदोलन स्थगित होने की जानकारी दी गई, लेकिन गुना में सहमति नहीं बन सकी। समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की बात कही है। बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीएम वीरेंद्र बघेल व पुलिस प्रशासन की ओर से सीएसपी आकाश अमलकर, कैंट थाना प्रभारी अवनीश शर्मा, सिटी कोतवाली टीआइ मदनमोहन मालवीय, सीआईडी से थाना प्रभारी आरपी वर्मा के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. विष्णु शर्मा, राजेंद्र तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, हरिशंकर विजयवर्गीय, कल्याण सिंह लोधा आदि उपस्थित हुए। डॉ. शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रशासन ने कहा कि इंदौर, देवास, बदरवास, शिवपुरी, अशोकनगर आदि जगह पर 18 अक्टूबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है इसलिए गुना में भी स्थगित किया जाए। वहीं संयुक्त मोर्चा के गुना अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन होगा और हम कार्रवाई को तैयार हैं। क्योंकि, आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा, जिसमें प्रशासन और पब्लिक को दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि आंदोलन 12 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हनुमान चौराहे पर एकत्रित होंगे। इसके बाद किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले एक रैली के रूप में रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां प्रदर्शन करते हुए रेल रोकी जाएगी।