नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। बमोरी क्षेत्र के ग्राम खेजरा चक में शनिवार को पारदी बदमाशों को दबिश देकर पकड़ने गई तीन जिलों की पुलिस पर पारदी पुरुष और महिलाओं ने फायरिंग और पथराव कर दिया। इसमें धरनावदा थाना प्रभारी गोली लगने से बाल-बाल बच गए, तो 10 पुलिस कर्मियों को चोट आई है। पथराव में पुलिस वाहन के कांच भी फूट गए।
जानकारी के अनुसार बीती 13 जुलाई की शाम भोपाल और राजगढ़ जिले से पुलिस बल पारदी बदमाशों की खोज करते हुए धरनावदा क्षेत्र में पहुंचा था। यहां से गुना जिले की झागर, धरनावदा, रुठियाई और ऊमरी पुलिस के साथ खेजरा चक गांव में पारदी बदमाशों को पकड़ने अलग-अलग पुलिस पार्टियां पहुंची।
इसी बीच बापूड़ा पारदी के खेत के पीछे पारदी बदमाशों ने पुलिस को देख लिया और बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान के कान के पास से एक गोली निकली और वे बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से भी हमला किया।
इसी दौरान कई पारदी महिलाएं हाथों में पत्थर लेकर पुलिस बल पर टूट पड़ीं और पथराव कर कर दिया। पुलिस जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। इस दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पारदी बदमाश महिलाओं की आड़ लेकर भाग गए और हमले का शिकार हुई पुलिस वापस लौट आई।
मामले में शनिवार-रविवार मध्यरात्रि धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर 16 नामजद और कई अज्ञात महिला-पुरुष पारदी बदमाशों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस को जान से मारने की नीयत से हमला करने आदि की धाराओं में धरनावदा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
इन पर दर्ज हुआ प्रकरण
खेजरा चक गांव के गंगू पारदी, पवन पारदी, देवा पारदी, राजू पारदी, विक्की पारदी, खैरू पारदी, रवि पारदी, सिदबाज पारदी, हरिसिंह पारदी, टामी पारदी, मनीष पारदी, राजू पुत्र रैत्या पारदी, सूरज बाई, शालीनी, कपूरीबाई, पूजाबाई व अन्य महिलायें व पुरूष पारदी बदमाशों पर पुलिस पर हमला करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह पुलिसकर्मी हुए घायल
थाना प्रभारी धरनावदा राजेंद्र सिंह चौहान, झागर चौकी प्रभारी संतोष तिवारी, ऊमरी चौकी प्रभारी उत्तम सिंह, एएसआई सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक दीपक सिंह तोमर, देवेन्द्र सिकरवार, मंगल सिंह तोमर, मनोज परिहार, आरक्षक नेपाल सिंह, मुकेश मीना घायल हुए हैं।
हमले के आरोपित मृतक देवा ने चाचा गंगू के साथ की थी आठ लाख की चोरी
इधर, सोमवार को पुलिस ने मृतक देवा पारदी निवासी छोटी कनारी की मौत के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 13 जुलाई को गुना, भोपाल और राजगढ़ पुलिस पर हमला करने के बाद देवा और उसके चाचा गंगू पारदी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। दोनों पर दो जून की रात म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़रा निवासी भगवान सिंह धाकड़ के घर में घुसकर सोने, चांदी के जेबरात एवं नकदी सहित कुल आठ लाख रुपये की चोरी का संदेह था। उक्त दोनों ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी।
पुलिस पर हमले के बाद संदेही आरोपित देवा पारदी व गंगू पारदी को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा पूछताछ में ग्राम भिड़रा में चोरी करना स्वीकार किया गया। इसी दौरान आरोपी देवा पारदी के द्वारा अपने सीने में दर्द होने एवं घबराहट होने के संबंध में बताया, जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल गुना में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान देवा की मृत्यु हो गई।
गिरफ्तारशुदा दूसरे आरोपित गंगू उर्फ गंगाराम पुत्र बापूड़ा पारदी उम्र 40 साल निवासी ग्राम छोटी कनारी की निशादेही पर प्रकरण में चोरी गई तिजोरी को बरामद किया गया एवं सोमवार को न्यायालय पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया मृतक देवा ने धरनावदा व थाना फतेहगढ़ सहित रतलाम के जावर शहर, इंदौर के सांबेर, राजस्थान के छीपाबड़ौद आदि में लूट, डकैती, हत्या, चोरी सहित संगीन सात अपराध किए थे। वहीं आरोपित गंगू पारदी ने धरनावदा, कोतवाली व फतेहगढ़ सहित रतलाम के जावर शहर, आलोट व औद्यौगिक क्षेत्र जावर, इंदौर के सांबेर, राजस्थान के छीपाबड़ौद, उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के टुण्डला, गुजरात के अहमदाबाद के बापूनगर आदि में संगीन 16 अपराध किए हैं।