नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। शहर के औद्योगिक क्षेत्र के सामने एबी रोड पर एक मकान में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश आठ लाख रुपये उड़ा ले गए। घटना बीती रात दो से चार बजे के बीच की है। बदमाशों ने केमिकल स्प्रे से सीसीटीवी कैमरों को खराब कर दिया था। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर केश ट्रे निकाल ली और नकदी चोरी कर लिए। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एबी रोड पर धर्मकांटा के सामने स्थित एटीएम में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल का स्प्रे कर उन्हें खराब कर दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह जब मकान मालिक ने एटीएम में चोरी की वारदात को देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: जामताड़ा के साइबर ठगों के जाल में फंसा ठेकेदार, सस्ते स्टील के लालच में गंवाए सवा छह लाख रुपये
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान एटीएम से फिंगर प्रिंट उठाए गए। मामले में कोतवाली टीआइ सीपीएस चौहान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज देखी जा रही है, ताकि बदमाशों को सुराग लग सके। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।
शहर में इसके पहले भी एटीएम से नकदी चोरी की वारदात हो चुकी हैं। इनमें से कुछ वारदात आज भी अनसुलझी हैं। कई वर्ष पहले एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जबकि शहर से बाहरी क्षेत्रों के एटीएम पर सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती बहुत जरूरी है। इससे एटीएम से पैसे निकालने वालों को भी सुरक्षा मिलेगी।