नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर हाईवे बरखेड़ी के पास इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन रविवार सुबह करीब 9:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में खुद रिंकेश वैश्य सवार थे। वे अपने स्वजनों के साथ खजूरी गांव में देवी-देवताओं के दर्शन करने जा रहे थे।
मूलत: बदरवास के निवासी रिंकेश वैश्य कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। कार में करीब 6 से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल गुना में भर्ती किया गया है, यहां प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।
नवदुनिया न्यूज,बहादुरपुर: क्षेत्र के अमोंदा ग्राम पंचायत के तहत पिपरौदा गांव के सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों खासे परेशान हैं। ग्रामीणों की परेशानी का कारण गांव से बहादुरपुर-मथाना मार्ग तक एक किलोमीटर का कच्चा रास्ता है। इसे बीते तीन वर्षां से बनाया जा रहा है, लेकिन निर्माण अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। सरपंच शारदा बाई अहिरवार ने बताया कि पिपरौदा तक पक्की सड़क तो है लेकिन वह अमोंदा होते हुए है।
ग्रामीणों को नेशनल हाईवे तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं, यदि अमोंदा होते हुए जाओ तो यह फासला 9 किलोमीटर है जबकि कच्चे रास्ते को पार करने के बाद मथाना मार्ग होते हुए यह फासला 6 किलोमीटर रह जाता है। 3 किलोमीटर का चक्कर बचाने के लिए ग्रामीण कच्चे रास्ते से आवाजाही करते हैं। यह मार्ग बरसात के दिनों में पूरी तरह से बंद हो जाता है।
ऐसे में ग्रामीणों को अपने वाहन मथाना मार्ग पर ही रखकर आना पड़ता है। कुछ दिनों से यहां मकान निर्माण का काम करने जा रहे बहादुरपुर निवासी कमलसिंह ने बताया कि रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़ता है। वहीं इसी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आदिवासी बस्ती में करीब एक दर्जन परिवार निवास करते हैं। यह बस्ती भी पक्की सड़क से दो किलोमीटर दूर है। ऐसे में इन परिवारों को घर से पक्की सड़क तक पहुंचना मुश्किल होता है। मरीजों को खाट पर रखकर ग्रामीण लाते हैं।