नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जिले के मधुसूदन गढ़ के उकावद गांव में बीती रात खेत पर बने एक घर में 12 बदमाश घुस गए। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर करीब 50 लाख रुपये का सामान लूट लिया। फरियादी के अनुसार बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए। मामले को पुलिस संदिग्ध बता रही है, वहीं प्रकरण दर्ज करने से पहले जांच में जुटी हुई है।
फरियादी माखन पुत्र जगन्नाथ गुर्जर ने बताया कि बीती रात वह अपने ढोका मंदिर के पास खेत में बने घर में स्वजन के साथ सो रहे थे। रात करीब दो बजे बदमाश घर में आ धमके। इस पर स्वजन जाग गए और शोर मचाया तो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सभी को चुप करा दिया। इसके बाद घर में सोने-चांदी के जेवर, नकदी करीब 13.50 लाख रुपये, गैस, मिक्सी, छतरी, कपड़े और कुल्हाड़ी-डंडे तक ले गए।
इसके साथ ही बदमाशों ने दो मोबाइल फोड़ दिए थे और घर की कुंडी लगाकर चले गए। बाद में जैसे-तैसे घर की छत के रास्ते से बाहर आए और एक मोबाइल जो बच गया था उससे पुलिस को फोन लगाया। लेकिन पुलिस सुबह सात बजे के बाद आई, तब तक अन्य ग्रामीण भी आ गए थे।
माखन ने बताया कि उन्हें गांव के ही कुछ लोगों पर शक है, जिन्होंने उनके घर डकैती डलवाई है। माखन के अनुसार छह बदमाश घर के भीतर घुसे थे, जबकि छह बाहर खड़े थे। 13.50 लाख रुपये फसल बेचने के बाद उसे मिले थे। माखन ने बताया कि उसकी 40 बीघा जमीन है।
ये भी पढ़ें- 130 करोड़ के GST घोटाले में बड़ा खुलासा, फर्जी बिल से लगाया सरकार को चूना, निशाने पर बड़े कारोबारी
इधर मामले में मधुसूदन गढ़ थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पहले तो फरियादी अपने भाई पर ही शक जता रहा था। बाद में पड़ोस के खेत मालिक जो उसके ही समाज के हैं को भी बदमाशों के साथ आना बताने लगा। अन्य स्वजन के बयानों में भी विरोधाभास है। फरियादी का पड़ोसी खेत मालिकों से जमीनी विवाद भी चल रहा है।
वहीं, एक व्यक्ति की रविवार सुबह मारपीट की है, जिसने भी फरियादी के खिलाफ आवेदन दिया है। माखन की महज 18 बीघा जमीन है। पुलिस को सूचना पांच बजे मिली, मुझे खुद फरियादी ने अपने फोन से कॉल किया था। पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।