
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जिले के धरनावदा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक कुएं में गिरी गाय को बचाने कुएं में उतरे दो युवकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को खटिया के सहारे रेस्कयू कर बाहर निकालकर बचा लिया गया। सभी कुएं में उतरकर घबराहट महसूस करने लगे थे और एक-एक कर कुछ ही पलों में अचेत होते चले गए।
हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया, हर आंख नम हो गई। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। सभी लोग पास ही सब्जी की बाड़ी में काम कर रहे थे, जिन्हें एक व्यक्ति ने कुएं में गाय गिरने पर निकालने के लिए मदद के तौर पर बुलाया था।
जानकारी के अनुसार, गाय दौड़ते हुए बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी, एक ग्रामीण ने उसे देखा तो पास ही बाड़ी में काम कर रहे लोगों को मदद के लिए बुलाया। इस दौरान छह लोग रस्सी के सहारे कुएं में एक-एक कर उतरे और गाय को बचाने में जुट गए। लेकिन वह ऐसा कर पाते, इससे पहले ही उन्हें घबराहट शुरू हो गई और वह बारी-बारी से अचेत होते चले गए। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों और स्वजनों को लगी तो वह कुएं के पास जमा हो गए।
इस दौरान कुछ लोग कुएं में उतरकर उन्हें बचाना चाहते थे, लेकिन अन्य लोगों ने उन्हें रोक दिया। क्योंकि कुएं में जहरीली गैस का प्रभाव होने का संदेह लोगों को हो चुका था। इसके बाद कुछ ही देर में खटिया और लोहे के सरियों को रस्सी की मदद से कुएं में फंसे लोगों को निकालने इस्तेमाल किया गया। इस दौरान कुएं में फंसे एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि अन्य पांच के मृत शरीर बाहर आए। एक युवक के मुंह और नाक से खून बहने लगा था।
हादसे में धरनावदा निवासी गुरुदयाल पुत्र स्व.गंगाराम ओझा उम्र 45 वर्ष, शिवचरण पुत्र भंवर लाला साहू उम्र 45 वर्ष, मन्नू पुत्र बुल्ड कुशवाह उम्र 35 वर्ष, घोटा पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 30 वर्ष, सिद्धार्थ पुत्र दीवान सहरिया उम्र 28 वर्ष की मौत हुई। जबकि पवन कुशवाह को बचा लिया गया।
घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी सहित राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। फायरबिग्रेड के साथ पुलिस, प्रशासन की टीमें ओर आपदा प्रबंधक की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंचीं। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की गाड़ी को गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर भीड़ के रूप में रोक लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और एंबुलेंस समय पर नहीं आए। दो युवकों को प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। मामले में कुएं में जहरीली गैस के लिए लैब जांच कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें... आखिरकार Amitabh Bachchan की आवाज हटा दी गई, लोगों को मिली राहत, शिकायत के 24 घंटे मे हुआ अमल