नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में रहने वाले फौजी के साथ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले उसके परिचित ही हैं। जिन्होंने पहले तो रुपये की जरूरत होने पर मदद मांगी। इसके बाद कारोबार में साझेदारी का झांसा देकर हर महीने 38 हजार रुपये देने का वादा किया।
मूल रकम भी नहीं लौटाई
फौजी ने जब रुपये दिए तो इन लोगों ने न तो मूल रकम लौटाई, कारोबार में मुनाफे का जो लालच दिया था, वह भी नहीं दिया। फौजी काफी समय से नौकरी पर भी नहीं गया, क्योंकि वह डिप्रेशन में है। उसने अपनी जमा पूंजी के अलावा मकान गिरवी रखने के साथ ही रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लेकर इन्हें दे दिए।
बारामूला में है पोस्टिंग
सीएसपी महाराजपुरा सर्किल नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आदित्यपुरम के रहने वाले सत्यभान सिंह सशस्त्र सीमा बल के जवान हैं। उनकी पोस्टिंग बारामूला में है, लेकिन कुछ समय से वह ग्वालियर में ही हैं। उन्हें उनके परिचित अनुराग चौहान, नीरज शर्मा, सूरज हर्षाना ने फंसाया। इन तीनों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। इन्हें पैसे की जरूरत है। 40 लाख रुपये की मांग की। फिर कहा कि अगर वह रुपये देगा तो कारोबार में 40 प्रतिशत का साझेदार भी बना लेंगे।
झांसे में आ गए फौजी
सत्यभान झांसे में आ गया। अपनी जमा पूंजी के अलावा मकान गिरवी रखकर भी रुपये उधार लिए। फिर रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लिए। यह रकम तीनों को दे दी। करीब तीन लाख रुपये लौटाए, इसके बाद रुपये नहीं दिए। फिर रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं धमकाया भी।
आरोपितों ने फौजी को झांसे में लिया और अपना ट्रांसपोर्ट का कारोबार बताते हुए रुपयों की जरूरत बताई थी। इसके बाद चालीस लाख रुपये मांग लिए।
नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी महाराजपुरा सर्किल