Blue ticks News: इंटरनेट मीडिया की दुनिया में हट रहे हैं ब्लू टिक, ऐसे वापस पाएं अपनी पहचान
Blue ticks News: स्मार्टफोन के स्मार्ट फीचर के साथ दुनिया भर में करोड़ों लोग फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म क ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Mon, 24 Apr 2023 10:45:40 AM (IST)Updated Date: Mon, 24 Apr 2023 10:45:40 AM (IST)

Blue ticks News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) स्मार्टफोन के स्मार्ट फीचर के साथ दुनिया भर में करोड़ों लोग फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर नामी गिरामी हस्तियों और बड़ी संस्थाओं को ब्लू टिक दिया जाता था। वहीं अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको इन दिनों प्लेटफॉर्म से ब्लू टिक हटने की खबर के बारे में पता होगा। एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किया जा रहा है । 24 मार्च को ट्विटर ने इस बारे में बताया था कि कंपनी लेगेसी वेरीफाइड प्रोग्राम को बंद करने जा रही है। इसी के अंतर्गत कंपनी ने अब लेगेसी वेरीफाइड चेकमार्क को हटाना शुरू कर दिया है। 20 अप्रैल से कई लोगों के ब्लू टिक हटने शुरू हो गए हैं। भारत में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जैसे कई सेलिब्रिटीज के ट्विटर ब्लू टिक हट गए हैं। कंपनी ने इस बारे में भी बताया है कि वेरिफाइड संस्थानों से जुड़े लोगों का ट्विटर पर ब्लू टिक बिना किसी पेमेंट के बना रहेगा।
ऐसे पा सकते हैं ट्विटर पर ब्लू टिक
-इसके लिए सबसे पहले आपको ट्विटर ओपन करने के बाद -प्रोफाइल सेक्शन में ट्विटर ब्लू पर क्लिक करना है।
-इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन प्लान में अपनी सुविधानुसार प्लान को चुनना है।
-आप मासिक या वार्षिक दोनों में से किसी एक प्लान का चयन कर सकते हैं।
-अगर आप एक साल का प्लान खरीदते हैं। ऐसे में आपको 9,400 रुपये की पेमेंट करनी है।
-इसके अलावा अगर आप मंथली प्लान को खरीदते हैं।
-ऐसे में आपको 900 रुपये महीने का भुगतान करना है।
-पेमेंट करने के बाद आपको ब्लू टिक मिल जाएगा।