Bullet's modified silencer: महंगा पड़ा बुलट के माडिफाइड साइलेंसर से गोली की आवाज निकालना, 65 गाड़ियां पकड़ीं
Bullet's modified silencer: शहर की सड़कों पर बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Mon, 03 Apr 2023 09:03:02 AM (IST)Updated Date: Mon, 03 Apr 2023 09:03:02 AM (IST)

Bullet's modified silencer: ग्वालियर (नप्र)। शहर की सड़कों पर बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। रविवार शाम को शहर के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने करीब तीन घंटे तक चेकिंग की। इस दौरान 65 बुलट पकड़ी गई, जिनमें मोडिफाय साइलेंसर लगाए गए थे। इन गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया और थाने भिजवाया। 35 गाड़ियों के थाने में चालान बनाए गए, जबकि 30 गाड़ियों के चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे। कोर्ट द्वारा इन पर जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल शहर में दौड़ रही बुलट आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। कई ऐसी बुलट हैं, जिनमें चालक मोडिफाय साइलेंसर लगवाकर गोली जैसी आवाज निकालते हैं। ऐसे लोगों की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है। बीते रोज तो नदी गेट पर एक दूसरा वाहन चालक इस आवाज की वजह से गिर पड़ा। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने एएसपी ऋषिकेष मीणा को निर्देश दिए कि ऐसी गाड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। डीएसपी नरेश अन्नोटिया, यातायात थाना प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी और उनकी टीम ने अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग की। शाम 5 से रात 8 बजे तक तीन घंटे चेकिंग चली, जिसमें 65 बुलट पकड़ी गई।
सिफारिश के लिए फोन कराते रहे बुलट चालकों ने कार्रवाई से बचने के लिए नेता और अलग-अलग अधिकारियों काे फोन लगाना शुरू कर दिए। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बात नहीं की। इसके चलते सिफारिश काम नहीं आई।
अब लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों को इस साइलेंसर की वजह से बहुत परेशानी होती थी। कई लोगों ने शिकायत की थी।
ऋषिकेष मीणा, एएसपी