
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर : रील बनाने के लिए सिलेंडर से गैस निकालने की स्टंटबाजी करके ग्वालियर शहर के द लेगेसी प्लाजा के फ्लैट में विस्फोट करने की घटना के लिए महिला और रिश्ते में उसके चचिया ससुर हमउम्र के खिलाफ पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ को लेकर लापरवाही पूर्ण आचरण करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
वहीं, दोनों के मोबाइल की जांच में पुलिस को 23 वीडियो मिले हैं, इनमें छह वीडियो रिसाइकिल बिन से रिकवर कराए गए। इन वीडियो को देखने से पता लगा है कि ये दोनों मिलकर खतरनाक स्टंटबाजी कई बार कर चुके थे। हादसे में बुरी तरह से झुलसने से दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर है। वहीं, पुलिस ने दोनों के बयान लिए।
पुलिस पूछताछ में महिला रंजना जाट ने कहा कि वह अनिल से करीब पांच-छह साल से रिलेशनशिप में है। दोनों अक्सर वीडियो बनाते थे। चार मार्च को रात करीब 11 बजे अनिल उसके फ्लैट पर आया और कहा कि तुम सिलेंडर से गैस निकालो, मैं वीडियो बनाऊंगा।
इसके बाद उसने मुझे लोहे की एक छड़ भी दी। इससे मैंने गैस सिलेंडर की नोजल में डालकर गैस निकाली। अंधेरे में वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं बन रही थी, इसलिए जैसे ही सीएफएल चालू करने के लिए स्विच दबाया तो स्पार्किंग हुई और धमाका हो गया, फिर आग लग गई।
बता दें कि फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि सिलेंडर से निकली एलपीजी गैस से वैक्यूम बना और उसमें आग लगने के कारण हुए विस्फोट में आवासीय बिल्डिंग द लेगेसी प्लाजा के चार-पांच फ्लैट की दीवारें गिर गईं और फ्लैट में भी दरार आ गई। पहले फ्लोर के फ्लैट में हुए इस धमाके का असर सातवें फ्लोर तक हुआ।
जांच में पता चला है कि दोनों सातवीं मंजिल से एलपीजी सिलेंडर उतारकर लाए थे। एल-1 फ्लैट पूरी तरह खाली था, इसमें सिलेंडर नहीं था। सातवीं मंजिल पर रंजना का फ्लैट है, जहां से सिलेंडर उठाया। रात 10.39 बजे अनिल कंधे पर सिलेंडर रखकर नीचे लाया। उसके साथ रंजना भी थी। यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसका फुटेज भी पुलिस को मिल गया है।
सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि रात करीब 11 बजे से 2.30 बजे तक साढ़े तीन घंटे में 25 बार गैस लीक की गई। इसलिए आधे से ज्यादा सिलेंडर खाली हो गया और फ्लैट के खिड़की-दरवाजे बंद थे। इससे फ्लैट गैस चेंबर बन गया। नतीजन- यह विस्फोट हुआ।
पूरे कांड का जिम्मेदार पुलिस ने इन दोनों को माना है। इनकी वजह से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इसके चलते दोनों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 3(5) के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। यह धारा ज्वलनशील पदार्थ को लेकर लापरवाहीपूर्ण आचरण प्रदर्शित करने पर लगाई जाती है।
रंजना का पति संजू राणा भिंड स्थित गांव में रहता है। वह यहां बच्चों को लेकर आ गई। बच्चों की पढ़ाई बेहतर कराने के लिए यहां आई थी। फिर यहां उससे छह साल छोटा चचिया ससुर अनिल राणा भी आने लगा। चचिया ससुर से नजदीकी बढ़ गई।
महिला और उसके चचिया ससुर की हालत गंभीर है। दोनों ने गंभीर लापरवाही की, इसके साक्ष्य मिले हैं। इन्हीं के कारण कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इसके चलते दोनों पर एफआइआर दर्ज की गई है। - धर्मवीर सिंह, एसएसपी
अनिल के मोबाइल में इन 23 वीडियो के अलावा कुछ फोटो मिले हैं। यह फोटो पिछले पांच दिन में ही खींचे हैं। जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि पांच दिन पहले ही नया मोबाइल खरीदा था।
अनिल के बारे में बताया गया है कि वह इस तरह की सनक पहले भी कर चुका है। कुछ समय पहले उसने मालनपुर में अपने घर पर खुद ही गैस सिलेंडर लीक करते हुए वीडियो बनाया था। उस समय घर में आग लगने से बच गई थी।