Chirag Murder Case: चिराग के हत्यारों को फांसी दो, हत्या में शामिल आरोपितों को पुलिस पकड़े
Chirag Murder Case: चिराग हत्याकांड से आक्रोशित स्वजन व रिश्तेदारों ने कलेक्टर व एसएसपी से आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Wed, 19 Jul 2023 08:35:13 AM (IST)Updated Date: Wed, 19 Jul 2023 08:35:13 AM (IST)

Chirag Murder Case: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चिराग हत्याकांड से आक्रोशित स्वजन व रिश्तेदारों ने कलेक्टर व एसएसपी से आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही आरोपित अंश जादौन के घर बुलडोजर चलाने तथा हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने की मांग की। करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोग ज्ञापन देने के लिए पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय। कलेक्ट्रेट में एसडीएम प्रदीप तोमर ने ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इधर एसएसपी राजेश चंदेल ने ज्ञापन लेते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही तथा सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है यह भी बताया। गौरतलब है कि डबरा के रहने वाले चिराग शिवहरे का शव कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पास नाले में अध जली हालत में पड़ा मिला था। जांच में सामने आया कि चिराग की हत्या उसकी महिला दोस्त दृष्टि और उसके दोस्त अंश जादौन ने मिलकर की है। चिराग के शव को गाड़ी में डालकर शहर में घूमे और कंडे तथा पेट्रोल खरीदकर जला दिया।
पुराने परिचित को दिए 13 लाख उधार, हड़पे
पुराने परिचित को जरुरत पड़ने पर रकम उधार दी। जब पैसा वापस मांगा तो देने से इंकार कर दिया, जिस पर पीड़ित ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पड़ाव थाना पुलिस के मुताबिक न्यू चन्द्र नगर में रहने वाले 66 वर्षीय राजेन्द्र जादौन ने पुराने परचित बाबा कपूर में रहने वाले वीरेन्द्र पटेल को 13 लाख 20 हजार रुपये कुछ वर्ष पहले उधार दिए थे। वीरेन्द्र प्लाटिंग का काम करता है इसलिए उसे पैसों की आवश्यकता थी और राजेन्द्र उसके पुराने परिचित थे इसलिए राजेन्द्र से उसने उधार रकम मांगी। कुछ समय तक को ठीक ठाक चला जब राजेन्द्र को पैसों की आवश्यकता हुई तो उन्होंने वीरेन्द्र से पैसा वापस करने की मांग की। इस पर वीरेन्द्र पहले तो टरकाता रहा जब राजेन्द्र ने सख्ती दिखाई तो जबाव गोल माल देने लगा। बैंक में लगाए चैक भी वाउंस हो गए। एक दिन वीरेन्द्र के बड़े भाई ने राजेन्द्र के साथ गलत व्यवहार कर दिया। जिसको लेकर राजेन्द्र ने इसकी शिकायत थाना पहुंचकर की। पुलिस ने मामले की जांच कर वीरेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली।