दारोगा ने होटल संचालक और दोस्त को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार, सीएसपी को सौंपी गई जांच
यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ दारोगा प्रशांत शर्मा(Gwalior cop bonnet case) ने होटल बेल्व्यू के बाहर कार के कांच फोड़ने के बाद एक नहीं बल्कि दो लोगों को कार के बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाई थी। चलिए, आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 09:41:29 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 09:57:21 AM (IST)
दारोगा ने होटल संचालक और दोस्त को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार(फाइल फोटो)HighLights
- यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ दारोगा प्रशांत शर्मा का कार के बोनट वाला मामला तूल पकड़ रहा है।
- उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने संचालक और उसके दोस्त को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाई।
- बताया जा रहा है कि दोनों कार रोकने का प्रयास कर रहे थे और दारोगा ने ब्रेक नहीं लगाए कार आगे बढ़ा दी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ दारोगा प्रशांत शर्मा(Gwalior cop bonnet case) ने होटल बेल्व्यू के बाहर कार के कांच फोड़ने के बाद एक नहीं बल्कि दो लोगों को कार के बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाई थी। पहले होटल संचालक, फिर उसका दोस्त कार को रोकने के प्रयास में सामने आ गए थे। दारोगा ने ब्रेक नहीं लगाए और कार आगे बढ़ा दी।
इस मामले में होटल संचालक(hotel owner clash) और उसके दोस्त द्वारा कांच तोड़ने व दारोगा से अभद्रता करने की बात सामने आई है। दारोगा द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। वह अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
दरोगा का पक्ष आना बाकी
अब इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान को जांच सौंपी है। सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। होटल संचालक शिवम भदौरिया द्वारा एसएसपी धर्मवीर सिंह को एक आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी दारोगा का भी पक्ष सामने आना बाकी है।
उधर, बोनट पर लटकाकर ले जाने का एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें पहले शिवम, फिर अंकित जादौन को दारोगा प्रशांत शर्मा( Sub-inspector Prashant Sharma) कार के बोनट पर लटकाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पीछे भीड़ भी दौड़ती दिख रही है।
इंटरनेट मीडिया पर चर्चित रहा मामला
दारोगा और होटल संचालक व उसके दोस्त के बीच विवाद का मामला शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया(bonnet video viral) पर खूब चर्चित रहा। कई लोग दारोगा के पक्ष में तो कई लोग होटल संचालक के पक्ष में पोस्ट और वीडियो साझा करते रहे।
होटल संचालक की भी लापरवाही
होटल संचालक को भी इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। होटल के बाहर सड़क पर कार खड़ी थीं और होटल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। जबकि नियमानुसार, कोई भी व्यक्ति जो भवन का व्यावसायिक उपयोग कर रहा है, उसे पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।