बाबू तुम्हे मरने नहीं दूंगा... पीड़िता को दरोगा ने भेजे अश्लील मैसेज, SP से शिकायत के बाद मची खलबली
रामपुर में एक नाबालिग लड़की ने दरोगा पर अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया। पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायत दी, जिसमें मैसेज के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। एसपी ने सीओ को जांच का आदेश दिया है।
Publish Date: Wed, 16 Jul 2025 10:58:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Jul 2025 10:58:54 AM (IST)
दरोगा ने उससे मोबाइल नंबर लेकर वॉट्सएप पर मैसेज भेजे।HighLights
- नाबालिग को दरोगा ने भेजे अश्लील वॉट्सएप मैसेज।
- दरोगा ने पीड़िता पर बनाया शारीरिक संबंध का दबाव।
- सिपाही ने जबरन मोबाइल छीनकर मैसेज डिलीट किए।
एजेंसी, रामपुर। नहीं बाबू तुम्हे नहीं मरने दूंगा, बाबू एक बार मिलना चाहता हूं, जब मेरा साथ है तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा... आरोप है कि ये मैसेज दरोगा साहब ने पीड़ित नाबालिग लड़की को भेजे। वह अपनी मां के साथ पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर थाने आई थी। इस दौरान दरोगा ने उससे मोबाइल नंबर लेकर वॉट्सएप पर मैसेज भेजे।
पीड़िता ने एसपी से दरोगा की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा की तरफ से बार-बार फोन आ रहा है। वह अश्लील मैसेज भेज रहा है। जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। एसपीने सीओ मलिक को जांच करने का आदेश दिया है।
यह है पूरा मामला
- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवाली महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में लिखा कि वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ पारिवारिक विवाद की शिकायत आईजीआरएस पर की थी। शनिवार को इस शिकायत के संबंध में दरोगा का कॉल आया। उसने थाने को आने कहा।
- रविवार को वह थाने पहुंच गए। इस दौरान वह मेरी नाबालिग बेटी को लेकर अकेले में चला गया। वहां उसके साथ बातचीत कर फोन नंबर ले लिया। बाहर आकर मुझसे कहा कि अब तुम दोनों घर चले जाओ। मैं दूसरे पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाऊंगा, तब आना।
मेरे साथ अकेले चलना होगा..
- रात में उसने मेरी बेटी को वॉट्सएप कॉल की। उसने कहा कि मेरे साथ अकेले में चलना होगा। उसके बाद मैं खुद सब सही कर दूंगा। यह सुन बेटी ने फोन काट दिया। उसने लगातार कई बार कॉल किए। वह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
- बेटी ने मुझे पूरा बात बताई, तो में उसे लेकर थाने पहुंच गई। दरोगा ने हमें देखकर डांटना शुरू कर दिया। उसने मेरे सामने बेटी से अश्लील बातें कीं। कहा कि मुझे खुश करो, तभी तुम्हारा कुछ होगा। मैं ऐसे कोई मुकदमा नहीं लिखूंगा। हमने मना दरोगा से मना कर दिया, तो वहां से भगा दिया।
एसपी को पत्र में दिए सबूत
महिला ने बेटी के साथ हुई इस छेड़छाड़ के सारे सबूत पत्र में दिए हैं। उसने दरोगा के अश्लील मैसेज वाले स्क्रीनशॉट प्रार्थन पत्र में अटैच किए हैं।
आरोपी दरोगा ने काटा फोन
आरोपी दरोगा ने बताया कि महिला अपने जेठ के खिलाफ एफआईआर कराना चाहती है। वह मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रही है। उसने सवाल किया गया कि अश्लील मैसेज के स्क्रीशॉट किनके हैं, तो फोन काट दिया।
सिपाही पर मैसेज हटाने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि दरोगा की शिकायत की, तो एक सिपाही गुस्से में घर आ गया। उसने जबरदस्ती बेटी के मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद अश्लील वॉट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए।
रिपोर्ट के बाद करेंगे कार्रवाई
विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिलक थानाक्षेत्र की एक युवती ने दरोगा के खिलाफ शिकायत की है। उन पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे।