Cricket Stadium in Gwalior: धर्मशाला जैसा खूबसूरत हमारा क्रिकेट स्टेडियम
Cricket Stadium in Gwalior: ग्वालियर को नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने में भले ही डेढ़ दशक का समय लगा है पर एक तरफ हरे-भरे पहाड़ों की खूबसरती से घिरे इस स्टेडियम को देखकर कहा जा सकता है
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sun, 17 Dec 2023 11:53:59 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Dec 2023 11:53:59 AM (IST)

Cricket Stadium in Gwalior: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर को नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने में भले ही डेढ़ दशक का समय लगा है पर एक तरफ हरे-भरे पहाड़ों की खूबसरती से घिरे इस स्टेडियम को देखकर कहा जा सकता है कि "हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम जैसा खूबसूरत हमारा क्रिकेट स्टेडियम"। शंकरपुर में निर्माणाधीन नये स्टेडियम का काम 90 फीसदी (प्रथम चरण) पूरा हो गया है। शेष काम पूरा होने में कुछ समय और लगेगा। एमपीसीए की योजना के अनुसार सब-कुछ ठीक रहा तो निश्चित ही नये साल (भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी) में ग्वालियर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलेगी। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता का कहना है कि स्टेडियम में अधिकांश कार्य अंतिम दौर में हैं। पूरा प्रयास है बीसीसीआई के मापदंडों पर खरे उतरें और हम अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर सके।
स्टेडियम के हाइलाइट्स
- एक नंबर गेट से स्थानीय, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और ब्राडकास्टिंग टीम से जुड़े लोग प्रवेश करेंगे।
- दो नंबर गेट से दोनों टीमों के खिलाड़ी समेत वीवीआइपी, एमपीसीए व जीडीसीए के पदाधिकारी प्रवेश करेंगे।
- नंबर गेट से दर्शक और पार्किंग तक वाहन जा सकेंगे।
- नार्थ पवैलियन में स्थानीय, अंतरराष्ट्रीय मीडिया, ब्राड कास्टिंग टीम बैठेगी।
- साउथ पवैलियन में दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम समेत वीवीआइपी समेत दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी मैच का लुत्फ उठाएंगे।
- नीली और भगवा रंग की कुर्सियां पर दर्शक बैठकर देखेंगे मैच।
- नॉर्थ पवैलियन के नजदीक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए स्कोर बोर्ड लगेगा। स्
- टेडियम के एक नंबर और दो नंबर गेट के सामने शिवपुरी-मुरैना हाइवे।
सिंधिया का है प्रोजेक्ट
ग्वालियर को क्रिकेट के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का श्रेय स्व. माधवराव सिंधिया को जाता है। उनके बाद पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हीं ऊंचाइयों पर बरकरार रखने का भरपूर प्रयास किया है। यही कारण है कि स्थानीय रूपसिंह स्टेडियम के बाद अब ग्वालियर में नया क्रिकेट स्टेडियम देने के उनका ड्रीम प्रोजक्ट पूरा होने के करीब है।
स्टेडियम के फैक्ट
- 200 करोड़ की लागत से बन रहा है स्टेडियम
- 61 बीघा में फैले स्टेडियम में 60 हजार दर्शक क्षमता होगी। प्रथम चरण में तीस हजार दर्शक बैठेंगे
- 06 हाईमास्ट की 410 एलईडी लाइट से दमकेगा स्टेडियम