Crowd in Train in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों में अब होली के त्योहार की भीड़भाड़ नजर आने लगी है। यही कारण है कि ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी के डिब्बे फुल हो चुके हैं, जबकि स्लीपर और जनरल कोच ठसाठस भरे नजर आ रहे हैं। ब्रज क्षेत्र नजदीक होने के कारण शहर से लोग बरसाने की होली देखने के लिए मथुरा रवाना होते हैं। यही कारण है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दो हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हो रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा अतिरिक्त टिकट खिड़कियां संचालित की जा रही हैं।
ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न मिलने पर यात्री अब सामान्य टिकट सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ चल रही है। मथुरा तक ट्रेन से सिर्फ ढाई घंटे का सफर होने के कारण लोग बड़ी संख्या में वहां जा रहे हैं। अभी तक स्टेशन पर सिर्फ तीन जनरल टिकट खिड़कियां खोलकर टिकटों की बिक्री की जा रही थी, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त खिड़की खोली गई। अब व्यवस्था बनाने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक एक व चार की तरफ अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे, ताकि यात्रियों को जल्द टिकट मिल सके। शुक्रवार को स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ नजर आई। ग्वालियर बरौनी मेल, खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी समेत अप व डाउन ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों में भीड़भाड़ का आलम रहा।
होली पर यात्रियों की सुुविधा के लिए झांसी मंडल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरु किया जा रहा है। यह ट्रेन तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन क्रमांक 04197/04198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन क्रमांक 04197 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से 23, 24, 25 मार्च को दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी। ट्रेन शाम को 5:20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी व रात्रि को 12:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 04198 हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 24, 25, 26 मार्च को रात में दो बजे रवाना होगी। ये ट्रेन सुुबह 7:28 पर ग्वालियर आएगी। ट्रेन का ठहराव मथुरा, आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डबरा, दतिया में रहेगा।