CRPF जवान ने छात्रा से शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, तीन साल बाद मुकरा; FIR दर्ज
ग्वालियर में एक सीआरपीएफ के जवान ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने शादी करने की बात कही तो जवान 3 साल बाद मुकर गया। ऐसे में छात्रा ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
Publish Date: Tue, 09 Dec 2025 07:21:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Dec 2025 07:28:00 AM (IST)
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (सांकेतिक फोटो)HighLights
- शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म
- सीआरपीएफ जवान के खिलाफ FIR
- जवान ने शादी करने से किया इनकार
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ग्वालियर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 21 वर्षीय छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ जवान सौरभ सेंगर ने दुष्कर्म किया। करीब तीन साल से वह उसके साथ गलत काम कर रहा था। कई बार उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया। जब छात्रा ने शादी के कहा तो मुकर गया। छात्रा का फोन भी उसने उठाना बंद कर दिया।
छात्रा ने स्वजन को बताया और स्वजन के साथ पड़ाव थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। मूल रूप से मुरैना की रहने वाली छात्रा गोला का मंदिर इलाके में अपनी बहन के साथ किराये से रहती है। वह यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।
यहीं छात्रा की मुलाकात सौरभ सेंगर निवासी कांचमिल से हुई। वह सीआरपीएफ में आरक्षक है। उसकी पदस्थापना मणिपुर में है। उसने शादी का वादा किया, इसके बाद मिलने लगा। उसने मिलने के लिए छात्रा को पड़ाव स्थित होटल नंदगिरी में बुलाया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें- आपसी विवाद को लेकर आरोपी ने पूर्व प्रेमिका की काटी नाक, कोर्ट ने खारिज कर दी जमानत याचिका
शादी से मुकरा जवान
आरोपी जवान जब भी वह छुट्टी पर आता था तो छात्रा से मिलता था। कुछ दिनों से उसने छात्रा का फोन भी उठाना बंद कर दिया। इसके बाद छात्रा ने शादी करने के लिए मैसेज किया तो इनकार कर दिया। छात्रा अपने स्वजन के साथ थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।