Cyber Crime: साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, सिम चालू करने के बहाने कस्टमर केयर ठग ने खाते से उड़ाए 2 लाख
सिम चालू करने के चक्कर में कस्टमर केयर से जानकारी लेना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। कस्टमर केयर ठग ने खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस को दी गई शिका ...और पढ़ें
By Dheeraj BelwalEdited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 11:40:57 AM (IST)Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 12:00:15 PM (IST)
इटावा के युवक से हुई साइबर ठगी। (प्रतिकात्मक फोटो)HighLights
- युवक से हुई 2 लाख की ठगी
- सिम चालू के बहाने हुई ठगी
- पुलिस ने मामला किया दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से आया है। जहां पर रेलवे स्टेशन पर एक मोबाइल गुम होने के बाद इटावा का युवक नई सिम चालू कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। खुद को कस्टमर केयर सहायक बताने वाले ने सिम चालू करने के लिए युवक से जानकारी ली, फिर उसके खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए। युवक ने मोबाइल फोन गुम होने पर नया सिम लिया था। इटावा की चकरनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर ग्वालियर जीआरपी को ट्रांसफर किया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना चकरनगर के गांव बहालियापुरा निवासी रविंद्र कुमार 4 मई को ट्रेन से अहमदाबाद से घर लौट रहा था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान उनका मोबाइल फोन गुम हो गया। डुप्लीकेट सिम निकलवाने के लिए चार दिन तक बड़े भाई के घर आने का इंतजार किया, क्योंकि सिम बड़े भाई के नाम से था। इसके बाद सिम चालू होने में करीब सात दिन लग गए। सिम चालू होने पर फोन आया, दूसरी तरफ से युवक ने खुद को कस्टमर केयर सहायक बताया। उसने कुछ जानकारी मांगी तो रविंद्र ने दे दी। इसके बाद उनके बैंक खाते से 50-50 हजार रुपये करके चार बार में दो लाख रुपये निकल गए।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हुई ठगी
बैंक जाकर जानकारी करने पर पता चला कि इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ठगी की गई है। चकरनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल सिम चालू कराने के नाम पर साइबर ठगी की गई है। मामला ग्वालियर स्टेशन का था इसलिए शून्य पर मुकदमा लिखकर ग्वालियर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है।