ग्वालियर में पिता ने की बेटी की हत्या, पहले आंखों में झोंकी मिर्च, फिर चाकू से किए वार
जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदारपुरा में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 70 वर्षीय पिता बादाम सिंह कुशवाह ने अपनी 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाह की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सुबह किसी बात पर पिता-बेटी के बीच झगड़ा हुआ।
Publish Date: Fri, 19 Sep 2025 01:18:43 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Sep 2025 01:18:42 AM (IST)
ग्वालियर में पिता ने की बेटी की हत्यानईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदारपुरा में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 70 वर्षीय पिता बादाम सिंह कुशवाह ने अपनी 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाह की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सुबह किसी बात पर पिता-बेटी के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आरोपित ने पहले बेटी की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी, फिर चाकू से लगातार वार किए।
घायल रानी चीखते हुए घर से बाहर निकली
घायल रानी चीखते हुए घर से बाहर निकली, लेकिन आसपास के लोग मदद के लिए आगे नहीं आए। उस वक्त घर में बड़ी बहू निर्मला मौजूद थी, जिसने बचाने की कोशिश की तो आरोपित ने धमकाया, तो उसने भागकर अपनी जान बचाई।चाकू के वार होने के बाद रानी भागी और मौका देखकर अंतिम समय में मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। मां भगवती, बड़ा भाई रवि और छोटी बहन नीरू मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे जेएएच (जयारोग्य अस्पताल) लेकर गए।
झगड़ालू किस्म का व्यक्ति और शराब का आदी
डॉक्टरों ने रानी को मृत घोषित कर दिया। जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपित बादाम सिंह झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है और शराब का आदी है। अक्सर घरवालों और पड़ोसियों से विवाद करता रहता था। बुधवार रात भी उसका परिवार से झगड़ा हुआ था।
इसे भी पढ़ें... MPPSC: राज्य Engineering सेवा परीक्षा 2024 की अंतिम Answer Key जारी, जल्द आएंगे रिजल्ट