
Goods train derail in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बानमोर से रायरू के बीच शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इसके पटरी से उतर जाने से अप लाइन का ट्रैफिक प्रभावित हो गया। पातालकोट एक्सप्रेस ढाई घंटा, झेलम एक्सप्रेस 1:30 घंटा देर से ग्वालियर पहुंची। डिरेलमेंट का साइरन बजने के बाद ग्वालियर से राहत गाड़ी भेजी गई। रात नौ बजे तक डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का काम चलता रहा। ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकाला गया। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों को पीछे के स्टेशन पर रोक गया। दिल्ली की ओर से एक मालगाड़ी ग्वालियर की ओर रही थी। यह मालगाड़ी बानमोर को पार करने के बाद रायरू पहुंचने वाली थी। इससे पहले ही इंजन से 13वें नंबर का डिब्बा पटरी से उतर गया। इसके पटरी से उतने से जोरदार आवाज आई। ट्रेन को रोका गया और जांच की गई। एक डिब्बा पटरी से उतरा हुआ था। इसकी सूचना झांसी के कंट्रोल रूम में दी गई। दुर्घटना गाड़ी के लिए सायरन बजाया गया। डिब्बे को पटरी पर लाने के लिए राहत गाड़ी मौके पर पहुंची। साथ ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना की पड़ताल की। दुर्घटना के चलते डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की गति को धीमा कर दिया, जबकि दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों को पीछे रोका गया। उन्हें तीसरी लाइन से निकाला गया।
क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा बने एएसपी
क्राइम ब्रांच में डीएसपी का पदभार संभाल रहे 2019 बैच के आइपीएस ऋषिकेष मीणा को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से आइपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी हो गई। इसमें आइपीएस मीणा को ग्वालियर और ग्वालियर में पदस्थ एएसपी मृगाखी डेका को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन-3 एवं 4 भोपाल बनाया गया है।