ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। क्रिसमस या नववर्ष पर रेल यात्रा का प्लान है तो जरा थमिए। लंबी दूरी पर जाने वाली ट्रेनों की वास्तविक स्थिति का पता कर लीजिए। क्योंकि 23 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी के बीच लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इस कारण से आपको अकारण परेशानी का सामना न करना पड़े। आलम यह है कि मंगला,पंजाबमेल,केरला एक्सप्रेस,गोवा एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस सहित दर्जन भर से अधिक ट्रेनों में अगले 15 दिन तक वेटिंग है। गौरतलब है कि नववर्ष और क्रिसमस पर शासकीय अवकाश के चलते लोग बाहर जाकर छुट्टी बिताने के रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जब रिजर्वेशन नहीं मिलता तो वह आनलाइन दलालों के माध्यम से अधिक राशि देकर कन्फर्म टिकट बुक कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप यदि छुट्टी बिताने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो ट्रेनों की स्थिति का पता लगाने के बाद ही घर से निकलें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस वक्त ओमिक्रान की वजह से कुछ टिकट रद्द भी हो रहे पर उनकी संख्या न के बराबर है।
इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग
ट्रेन नंबर 12626 केरला एक्सप्रेस,12618 मंगला एक्सप्रेस,12628 कर्नाटका एक्सप्रेस, 22181/82 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,12780 गोवा एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 18476 पुरी एकसै्रेस, 12138 पंजाबमेल के स्लीपर और थर्ड एसी कोच में 15 दिन तक लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि इन ट्रेनों में सेकंड ऐसी में कुछ सीट कुछ दिन के लिए उपलब्ध बताई जा रही हैं।जबकि 12808 समता एक्सप्रेस, 12616 ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस, 22199सुसासन एक्सप्रेस ,11078 झेलम एक्सप्रेस के तीनों की क्लास में सीट उपलब्ध बताई जा रही हैं।
रिजर्वेशन फार्म में दें पूरी जानकारी
कोरोना को लेकर रेलवे ने रिजर्वेशन फार्म में एक नया कॉलम शुरू किया है। जिसमें यात्री को अपनी पूरी जानकारी देनी होती है। वह जिस स्थान पर जा रहा है उस शहर में कोन से स्थान पर वह जा रहा है वहां की पूरी जानकारी के साथ आपको वहां का पिनकोड भी भरकर देना होगा। तभी आपका टिकट बनेगा। इसको लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर खासी परेशानी हो रही है। क्योंकि यात्री को पिनकोड का पता नहीं होता ऐसे में रेलवे कर्मचारियों के साथ कहा सुनी की स्थिति भी बन जाती है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री के बताए गए स्थान का पिनकोड उपलब्ध कराने में मदद की जाती है।