Gwalior BSF News: नौ महीने बाद देश की सबसे बड़ी बीएसएफ अकादमी में ट्रेनिंग शुरू, आधी की संख्या
Gwalior BSF News: देश की सबसे बड़ी ट्रेनिंग अकादमी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) टेकनपुर में नौ महीने बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 18 Jan 2021 08:45:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Jan 2021 08:45:20 AM (IST)

- कोरोना संक्रमण के कारण बीएसएफ अकादमी में बंद कर दी गई थी ट्रेनिंग
Gwalior BSF News: ग्वालियर. नईदुनिया | देश की सबसे बड़ी ट्रेनिंग अकादमी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) टेकनपुर में नौ महीने बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इसे कोरोना संक्रमण की वजह से बंद कर दिया गया था। अभी कोरोना के खतरे को देखते हुए ट्रेनिंग के लिए आने वाले बैच की संख्या आधी कर दी गई है। एक बैच में करीब 50 से 55 अधिकारियों को ही ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें भी शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। हाल ही मंे शुरू की गई ट्रेनिंग में मध्य प्रदेश से जेल विभाग के डीएसपी स्तर और सुरक्षा बल एजेंसी के डिप्टी कमांडेंट स्तर के अधिकारियों का बैच आ चुका है। अकादमी के एक्सपर्ट ट्रेनर इन्हें ट्रेंड कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बन गई थी और उसके बाद कोरोना चरम पर आ गया था। इसके बाद अनलॉक वन से लेकर इसके फेस शुरू हुए और धीरे-धीरे सभी चीजें खुलना शुरू हुईं। इस कोरोना संक्रमण का असर नेशनल इंस्टीटयूट, स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी जगहों पर पड़ा। इसी क्रम में टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में भी देशभर से आने वाले आर्म्ड फोर्सेस और विभिन्न् राज्यांे की पुलिस के बैच बंद कर दिए गए। यहां करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।
क्वारंटाइन के बाद ट्रेनिंग हो रही शुरू
कोरोना संक्रमण कम भले ही हुआ है लेकिन टला नहीं है। इसी कारण बीएसएफ अकादमी में हाल ही में जो ट्रेनिंग शुरू की गई है,उसमंे बाहर से आने वाले बैच के अधिकारियों को पहले 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कराया जा रहा है। 14 दिन का पीरियड पूरा होने के बाद ट्रेनिंग शुरू कराई जाती है। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन अकादमी में अनिवार्य है।
50 से 55 के ही बैच
बीएसएफ अकादमी में ग्राउंड लेवल पर होने वाली ट्रेनिंग में अभी हर बैच मंे 50 से 55 तक की संख्या रखी गई है। इसमें शारीरिक दूरी का पालन किया जाता है। ट्रेनर अफसर प्रोटोकॉल पूरा होने के बाद ही पूरी ट्रेनिंग शुरू कराते हैं।
कुशल ट्रेनर देते हैं ट्रेनिंग
यहां विभिन्न् आर्म्ड फोर्से एजेंसियों के प्रशिक्षु अधिकारियों और उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी फरवरी 1966 में बीएसएफ प्रशिक्षक केंद्र और स्कूल के रूप आई थी और 21 नवंबर 1966 इसे बीएसएफ अकादमी के रूप में बदल दिया गया। यह सेंटर 2923 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 643 एकड़ की झील भी शामिल है। जिला मुख्यालय से महज 32 किमी दूर स्थित टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी सेंटर के देश के टॉप प्रशिक्षण केन्द्रों में शामिल है। अकादमी में कुशल प्रशिक्षक बीएसएफ, पुलिस और अन्य अर्द्वसैनिक बलों के जवानों को उच्च श्रेणी का तकनीकी और भौतिक प्रशिक्षण देते हैं।