Gwalior Crime News: भिंड का फैजल किराये के मकान में तरुण नाम से रह रहा था इंदौर से गुम हुई युवती के साथ
भिंड का फैजल खान युवती के साथ तरुण नाम से रह रहा था। युवती के गायब होने की शिकायत इंदौर में दर्ज है। ...और पढ़ें
By anil.tomarEdited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 26 Feb 2022 11:09:00 AM (IST)Updated Date: Sat, 26 Feb 2022 11:09:53 AM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से लापता युवती शुक्रवार को फैजल नाम के युवक के साथ आदित्यपुरम में किराये के मकान में रहती हुई मिली। युवक के पास पुलिस को तरुण भदौरिया के नाम का आधार कार्ड मिला है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ फर्जी कुटकरण का मामला दर्ज किया है। युवती की इंदौर के एमआइजी थाने में गुमशुदगी दर्ज है। युवती मूल रूप से पन्ना जिले की रहने वाली बताई गई है। युवती के बरामद होने की सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस ग्वालियर आ गई। युवक इंदौर की टेली पर्फाेरमेंस कंपनी में डाटा आपरेटर है।
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि आदित्यपुरम में संदिग्ध युवक-युवती एमके शर्मा के मकान में किराये से रह रहे हैं। इस सूचना की तस्दीक करने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देखकर युवक-युवती सकपका गए। युवक व युवती का आधार कार्ड मांगने पर पता चला कि युवक का असल नाम फैजल (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अजीम निवासी गीता भवन वाली गली थाना सिटी कोतवाली जिला भिंड है। जबकि उसके पास आधार कार्ड तरुण भदौरिया के नाम से मिला। आरोपित युवक ने इसी नाम से मकान किराये पर लिया था। 26 साल की युवती मूल रूप से सलैया जिला पन्ना निवासी है। युवती की गुमशुदगी इंदौर के एमआइजी थाने में दर्ज है। महाराजपुरा थाना पुलिस के लापता युवती के मिलने की सूचना पर इंदौर पुलिस ग्वालियर आ गई। युवक-युवती की दोस्ती वर्क फ्रोम होम के दौरान जूम एप के माध्यम से हुई थी। दोनों तीन माह से साथ रह रहे थे।
युवक ने स्वयं ही फर्जी आधार कार्ड बनाया: फर्जी आधार कार्ड के संबंध में आरोपित युवक ने बताया कि उसने स्वयं ही अपना फर्जी आधार कार्ड मकान किराये पर लेने के लिए बनाया था। पुलिस ने बताया कि युवती को इस बात की जानकारी थी कि युवक अल्पसंख्यक है। पुलिस फर्जी आधार कार्ड बनाने के संबंध में युवक से पूछताछ कर रही है।