Gwalior film shooting: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फिल्म जगत में हास्य के लिए मशहूर कलाकार राजपाल यादव पिछले 3 दिन से निरंतर ग्वालियर के भितरवार ब्लाक के ग्राम सांखनी में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म के अन्य कलाकार और फिल्म की हीरोइन इत्यादि गांव में ही डेरा डाले हुए थे। उन्होंने गांव के कई घरों और बस्तियों में अपनी नई फिल्म कटहल की शूटिंग की। वही ग्राम के अमर सिंह कुशवाह के घर पर भी गांव की एक नन्हे कलाकार के साथ एक फिल्म का सीन शूट किया गया। उक्त फिल्म की शूटिंग से पहले गांव की सारी गलियां और लोगों को चाक-चौबंद कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार की शूटिंग के द्वारा असुविधा न हो। वहीं गांव में कई जगह शूटिंग से पहले रंगाई पुताई और तमाम अन्य व्यवस्थाएं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारा की गई।
विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण की ली शपथ, लोगों को किया जागरूकः मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के डबरा नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा डबरा में रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलाई कि हम जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जल के जो पुराने स्तोत्र हैं उन्हें जीवित करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे, ताकि हम जल संरक्षण कर सकें। इस मौके पर जन अभियान परिषद डबरा नगर विकास पर्सनल समिति के अध्यक्ष ह्देश शर्मा, सचिव अशोक शर्मा, संतोष बाथम, गजेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित समाजसेवी उपस्थित थे। जल संरक्षण का कार्यक्रम डबरा जन अभियान परिषद के ब्लाक अधिकारी सोहन सिंह भदाैरिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
परिषद करेगी जल संरक्षण का कार्य: विश्व जल दिवस के उपलक्ष में जन अभियान परिषद द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जल संरक्षण के प्रति इस संबंध में जन अभियान परिषद के डबरा ब्लाक अधिकारी सोहन सिंह भदाैरिया द्वारा बताया कि पूर्व में भी हमने जल संरक्षण का कार्य किया है। साथ ही लोगों को जागरूक किया है। अब हम अपनी टीम के माध्यम से पुराने जल स्त्रोत के संसाधन जैसे कुआ, बावड़ी, तालाब आदि संसाधनों को जीवित कर जल संरक्षण का कार्य करेंगे।