नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। अब तक लुटेरी दुल्हन की कहानियां खूब सुनी होंगी, जिसमें दुल्हन शादी का झूठा नाटक करती है, इसमें उसके परिवार वाले भी शामिल होते हैं और मौका मिलते ही दुल्हन जेवर-रुपये लेकर रफूचक्कर हो जाती है। ग्वालियर में लुटेरे दूल्हे का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने परिवार वालों के साथ मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर शादी कर ली। इतना ही नहीं उसने करीब 25 लाख रुपये वधू पक्ष से वसूल भी लिए।
युवक खुद को कोलकाता में आयकर विभाग का अधिकारी बताता था। इसी झांसे में उसने और उसके स्वजन ने वधू पक्ष को ले लिया। शादी के एक महीने बाद ही यह फर्जीवाड़ा खुल गया। युवक और उसके स्वजन ने रुपये लौटाने की बात कही, लेकिन जब काफी महीने तक रुपये नहीं लौटाए गए तब युवती व उसके स्वजन ने यूनिवर्सिटी थाने में एफआइआर दर्ज कराई। पीड़िता और उसके स्वजन थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता निशा (परिवर्तित नाम) सिटी सेंटर क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी मूल रूप से सबलगढ़ के रहने वाले सोनू (परिवर्तित नाम) से तय हुई थी। युवक परिवार के साथ ग्वालियर के हरिहर नगर में किराये से रहता था। युवक खुद को आयकर विभाग के अधिकारी बताता था। वह बताता था कि उसकी पोस्टिंग कोलकाता है। 21 अप्रैल 2024 को इनकी शादी हुई थी। शादी में पहले तो युवक व उसके परिवार वालों ने 70 लाख रुपये, फिर 41 लाख रुपये की मांग की। जो तय हुआ था, वह शादी में दिया गया।
ये भी पढ़ें- जानलेवा पानी!...उल्टी-दस्त से 65 बीमार, दो की मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
जब पीड़िता ससुराल पहुंची तो दो दिन बाद ही युवक ने उससे कहा कि चुनाव का समय है, इसलिए उसे तुरंत ड्यूटी ज्वॉइन करनी होगी। उस समय सब सामान्य लगा। इसके बाद जब भी युवती उसे कॉल करती तो वह खुद को व्यस्त बताकर फोन काट देता था। फिर फोन पर झगड़ने लगा। इसके बाद बोला कि उसे 70 लाख रुपये और चाहिए। युवती अपने मायके आ गई। लगातार उसे ग्वालियर आकर बात करने के लिए कहा, लेकिन वह इनकार कर देता था। जब उसके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की पड़ताल कराई गई तो सामने आया कि वह आयकर विभाग में है ही नहीं।
जब नौकरी से जुड़ा फर्जीवाड़ा खुल गया तो उसने कहा कि वह कंपनी चलाता है। उसने फर्जी अनुबंध पत्र भी दिखाया। जब इसकी जांच कराई तो यह फर्जी निकला। पीड़िता के पिता का कहना है कि थाने में सारे सबूतों के साथ शिकायत कर दी है, लेकिन अब तक एफआईआर नहीं हुई है।