Gwalior Health News: बेडाक्विलाइन दवा से होगा टीबी के एमडीआर मरीजों का इलाज
Gwalior Health News: सीएमएचओ के मुताबिक बेडाक्विलाइन दवा का कोर्स नौ माह का है, जो पूरी तरह से टीबी को हरा देता है। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sat, 12 Mar 2022 04:48:11 PM (IST)Updated Date: Sat, 12 Mar 2022 04:48:11 PM (IST)

-180 गोली की कीमत 15 लाख, शासन दे रहा मुफ्त
Gwalior Health News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। टीबी के एमडीआर(मल्टी ड्रग रजिस्टेंट) मरीजों का इलाज अब बेडाक्विलाइन दवा से किया जाएगा। इसका पहला डोज शुक्रवार को टीबी अस्पताल में सीएमएचओ डा.मनीष शर्मा ने दो मरीजों को दिया। इस दवा का कोर्स शासन की ओर से निशुल्क दिया जा रहा है। सीएमएचओ का कहना था कि इस दवा का कोर्स नौ माह का है, जो पूरी तरह से टीबी को हरा देता है।
इसकी 180 गोली की कीमत करीब 15 लाख रुपये है, लेकिन सरकार की ओर से यह दवाएं टीबी मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले इस दवा का प्रयोग एचडीआर (हाई ड्रग रजिस्टेंट)मरीजों पर किया जा रहा था। यह दवा टीबी को जड़ से समाप्त करने में सक्षम है, जिसकी सहायता से अब टीबी का इलाज किया जाएगा। सीएमएचओ ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी मरीज को बुखार आ रहा है और तीन या उससे ज्यादा हफ्तों से खांसी व खांसने में खून आने की शिकायत है या फिर खांसते व सांस लेते समय सीने में दर्द ,वजन घटना, ठंड लगना, सोते समय पसीना आता है तो वह टीबी की जांच सरकारी अस्पताल में करा सकता है। इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डा.सीमा जायसवाल, सीनियर मेडिकल आफिसर डा.महेश नरवरिया, मेडिकल आफिसर डा.प्रबल प्रताप सिंह ,पीएमडी कार्डिनेटर रवि सिंह व आइपी निवारिया मौजूद रहे।
688 लोगों को लगा कोविड बचाव का टीकाः कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार अभी धीमी चल रही है। जिले में शुक्रवार को महज 688 लोगों ने टीका लगवाया। कम लोग ही टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वहीं किशोरों का टीकाकरण भी धीमा चल रहा है। इसका कारण स्कूल का बंद होना व परीक्षाएं चलना बताया जा रहा है।