Gwalior-Jaipur Flight Start News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हवाई सेवाओं के विस्तार के सिलसिले में अब ग्वालियर से जयपुर के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। 20 अगस्त से स्पाइस जेट सेवा शुरू करने जा रही है जो कि सप्ताह में चार दिन रहेगी। पुणे, मुंबई और अहमदाबाद के बाद अब जयपुर को भी हवाई सेवा से जोड़ दिया गया है। ज्ञात रहे कि मप्र चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कुछ दिन पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर जयपुर, रायपुर, इंदौर और भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग थी। इस पर चैंबर के पदाधिकारियों को नागरिक उड्डयन मंत्री ने पत्र लिखकर बताया था कि एयर ट्रैफिक मिलने पर और नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो सकती है।
ग्वालियर से बैंगलुरु, काेलकाता, जम्मू, मुंबई, अहमदाबाद के बाद अब जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हाेने वाली है। राजस्थान में काफी पर्यटक आते हैं, ऐसे में ग्वालियर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हाेने से राजस्थान आने वाले विदेशी पर्यटकाें के लिए ग्वालियर आना भी आसान हाेगा। अब तक जयपुर से ग्वालियर तक के लिए ट्रेन ही एक मात्र सहारा थी, इस सफर में सात से आठ घंटे लग जाते थे। फ्लाइट से यह सफर महज एक घंटे में पूरा हाे सकेगा।
यह रहेगा शेडयूल: सप्ताह में चार दिन ग्वालियर से जयपुर की विमान सेवा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रहेगी। जयपुर से सुबह विमान 6.30 बजे ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगा। सुबह 7.30 बजे विमान ग्वालियर पहुंचेगा व 8 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। ग्वालियर से वर्तमान में जयपुर के लिए दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उदयपुर-खजुराहो से जहां 7 घंटे 5 मिनट, व ग्वालियर अहमादाबद एक्सप्रेस से 5 घंटे 55 मिनट जयपुर पहुंचने में लगते हैं। विमान सेवा शुरू होने से यात्री सिर्फ एक घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे।