
Gwalior Mining News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। झांसी रोड इलाके से बुधवार दोपहर लापता हुई 11 वर्षीय छात्रा पहले बस स्टैंड फिर रेलवे स्टेशन पर दिखी है। उसने रेलवे स्टेशन से जयपुर की ट्रेन का टिकट भी खरीदा है। घर से बसंत विहार तक उसके आगे-पीछे एक युवक भी दिखा है, जिसके हाथ में बैग है। वह छात्रा को कुछ इशारे भी कर रहा है, इसलिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि छात्रा जयपुर की ट्रेन में बैठी है। इसलिए जीआरपी, आरपीएफ के साथ जयपुर पुलिस को भी छात्रा के फोटो व जानकारी साझा की है। उधर छात्रा की तलाश में झांसी रोड थाने की एक टीम जयपुर भी रवाना हो गई है।
चेतकपुरी निवासी छात्रा बुधवार दोपहर अपने घर से श्वान को रोटी खिलाने निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। स्वजन ने झांसी रोड थाने पहुंचकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें छात्रा बसंत विहार से एलआइसी तिराहा होते हुए पहले बस स्टैंड पहुंची। यहां जयपुर के लिए बस खड़ी थी। जब पुलिस पड़ताल करते हुए बस स्टैंड पहुंची और यहां बच्ची की फोटो दिखाकर पूछताछ की तो यहां लोगों ने बताया कि वह जयपुर का किराया पूछने आई थी। टिकट 600 रुपये का था, इसलिए बोली कि उसके पास 400 रुपये ही हैं। तब उसे यहां मौजूद लोगों ने उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी से जाने की सलाह दी। वह बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन पहुंच गई। रेलवे स्टेशन के कैमरे देखे तो यहां छात्रा टिकट काउंटर पर जनरल टिकट लेती दिखी है और फिर प्लेटफार्म-2 पर पहुंची। यहां छात्रा दिख रही है, फिर छात्रा जनरल कोच की तरफ जाती है। जनरल कोच जहां आया वहां कैमरा नहीं था। इसलिए यहां बच्ची ट्रेन में बैठती नहीं दिखी है, लेकिन इसके दो घंटे बाद तक की रिकार्डिंग पुलिस ने देखी जिसमें बच्ची प्लेटफार्म पर नजर नहीं आई।
विधायक ने भी इंटरनेट मीडिया पर दी
सूचना विधायक प्रवीण पाठक ने भी बच्ची के लापता होने के बारे में अपने इंटरनेट मीडिया के अकाउंट पर सूचना दी है। उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर बच्ची का फोटो व अन्य जानकारी अपलोड की है। झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि घर के पास से बसंत विहार तक एक संदिग्ध युवक बच्ची के आगे-पीछे चलता हुआ, उसे इशारा करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद वह गायब हो गया।