Gwalior Mobile Phone News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। साल के पहले महीने मोबाइल बनाने वाली कंपनियां नए माडल से लेकर नई सीरिज तक बाजार में लांच करती हैं। अगर आप भी नया मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। इस खबर को पहले पढ़ लें, जल्द ही यह मोबाइल फोन लांच होने वाले हैं। आकर्षक फीचर्स वाले इन मोबाइल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कुछ मोबाइल के तो फीचर्स भी अब तक लीक नहीं हुए हैं, इसलिए इनका इंतजार लोगों को है। आखिर कौन-से हैं यह मोबाइल, क्या है इनकी खासियत...जानिए सबकुछ।
- वन प्लस मोबाइल कंपनी इस माडल को चाइना में पहले ही लांच कर चुकी है। अब भारत में इसे लांच करने जा रही है। इस मोबाइल की खासियत है- इसके कैमरे की बेहतर क्वालिटी। इस मोबाइल में 50 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा, 48 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल और 64 मेगा पिक्सर का टेलीफोटो लेंस। अगर आप फोटोग्राफी, रील्स, वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो यह मोबाइल आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसा बताया गया है- 23 जनवरी को यह मोबाइल बाजार में लांच होने जा रहा है। कैमरे के अलावा 5400 एमएएच की बैटरी, 6.82 इंच टूके डिस्पले है। यह स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 सपोर्ट प्रोसेसर पर आपरेट होगा। यानि फोन चलाने में बहुत ही स्मूथ होगा।
- सैमसंग 24 जनवरी को इसे लांच करने जा रहा है। गैलेक्सी एआइ स्मार्ट फीचर इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह अभी सभी मोबाइल में नहीं है। यह फोन क्वालकाम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट पर आपरेट होगा। यह फोन हैंग नहीं होगा। कैमरा क्वालिटी भी दूसरे मोबाइल की तुलना में बेहतर है।
- वीवो कंपनी भी इस महीने यह माडल लांच करने जा रही है। 50 मेगा पिक्सल 1 इंच बायोनिक सेंसर इसकी खासियत है। इसका कैमरा भी वन प्लस को टक्कर देगा। 50 मेगा पिक्सल 150 डिग्री फोल्ड आफ व्यू अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगा पिक्सल पेरिस्कोपिक लेंस इसकी खासियत है। 100एक्स डिजिटल जूम और 3एक्स आप्टिकल जूम रहेगा।