
Gwalior News: ग्वालियर। माधौगंज थाना क्षेत्र के तहत गुढ़ा स्थति कृष्णा नगर में रिटायर होमगार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। उसकी नातिन घर से लापता थी। पुलिस ने उसे गुरुवार रात तलाश किया, लेकिन वह सुबह पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन घर में छिपी मिली। पुलिस नातिन से पूछताछ कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक दतिया के पंडोखर निवासी 65 साल के रामस्वरूप राठौर होमगार्ड से रिटायर है। करीब 8 दिन पहले वह अपनी 15 साल की नातिन के साथ माधौगंज के कृष्णा नगर स्थति अपने घर पर आए थे। नातिन 10वीं की छात्रा है और अपने स्कालरशिप के सिलसिले में ग्वालियर आई थी। गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा नगर में घर में ही रामस्वरूप राठौर की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में संदूक में रामस्वरूप का शव मिला। शव सड़ चुका था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या होली की रात में हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि दादा और नातिन को होली तक ही देखा गया है। जब पुलिस को मौके पर नातिन नहीं मिली तो गुरुवार रात को उसकी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार सुबह रामस्वरूप की नातिन पड़ोस में बन रहे मकान की पानी की टंकी के पास छिपी मिली। पुलिस ने नातिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं।
पुलिस को प्रेम प्रसंग में हत्या होने का मामला लग रहा है। पुलिस के सामने कुछ नाम भी सामने आए हैं। पुलिस इन नामों को लेकर जांच कर रही है।
दो दिन से रामस्वरूप की नातिन ही परिवार को सूचना दे रही थी कि दादाजी को किसी ने मार दिया है और अंधेरे कमरे में बंद कर दिया है। इस वजह से पुलिस किशोरी से पूछताछ कर रही हैं।