
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से दो महिला आरक्षकों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों सहेली हैं। वे 27 मई से अकादमी के हाॅस्टल से गायब हैं।
आरक्षक आकांक्षा निखार मप्र के जबलपुर की रहने वाली है तो दूसरी शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की निवासी है।
ग्वालियर के बिलौआ थाना पुलिस को बीएसएफ की ओर से सूचना मिलने के बाद जब पड़ताल की गई तो दोनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथ-साथ ट्रेन में बैठतीं दिखीं।
पहले वे दिल्ली पहुंची। वहां एटीएम से पैसे निकाले और फिर मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुईं। वहां से कोलकाता जाकर फिर मुर्शिदाबाद पहुंची।

दोनों अकादमी में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से प्रशिक्षक के पद पर हैं। आकांक्षा की मां मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची और बेटी के अपहरण का आरोप शहाना पर लगाकर बेटी की जान को खतरा भी बताया। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों साथ ही मर्जी से गई हैं।
शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए। दोनों महिला आरक्षक साथ में रेलवे स्टेशन पर देखी गई हैं।
ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंची और वहां पहुंचकर एटीएम से पैसे निकालते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। 6 जून को दोनों की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली। दोनों 7 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखी गई हैं। 7 जून को ही रात में मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में उन्हें आखिरी बार साथ देखा गया है।
इनका कहना है