
Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घर से मजदूरी करने निकले युवक को काम नहीं मिला तो घर लौटते समय ट्रेनों पर पत्थर फेंकने लगा। इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ ने युवक को पकड़कर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। निरीक्षक संजय आर्या के अनुसार रविवार दोपहर गतिमान एक्सप्रेस ग्वालियर से झांसी के लिए 12:10 बजे निकली थी। सिथौली से पहले एक कोच पर पत्थर लगने से कांच टूट गया। इसके कुछ समय बाद झांसी से आने वाली ट्रेन नंबर 08504 के कोच पर सिथौली के पास फिर से पथराव होने की सूचना मिली। जिसको लेकर आरपीएफ जवान एक्शन में आए और ट्रैक पर सर्चिंग शुरू की । ग्वालियर और सिथौली के बीच रेलवे ट्रैक के पास हाथ में पत्थर लेकर एक युवक बैठा दिखा, जो जवानों को देखकर भागने लगा। जिसको पीछाकर पकड़ा तो उसने अपना नाम हरीश चन्द्र रजक निवासी महलगांव बताया। हरीश ने आरपीएफ को बताया कि वह सुबह मजूदरी के लिए घर से निकला था, लेकिन मजदूरी नहीं मिली तो रेलवे ट्रैक के किनारे से घर लौट रहा था। तभी लाल रंग की ट्रेन निकली तो मैंने पत्थर उठाकर उस पर मार दिया तो मजा आने लगा। इसके बाद मैं घर न जाकर ट्रैक से दूर बैठ गया और निकलने वाली हर गाड़ी पर पत्थर मारने लगा।
साल पहले ट्रैक्टर मांगकर ले गया, नहीं लौटाया, केस दर्ज
महाराजपुरा थाना पुलिस ने आठ साल पहल ट्रैक्टर मांगकर ले जाने वाले टीकाराम निवासी जालौन के खिलाफ रविवार को अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। यह प्रकरण पटेल मार्केट टंकी तिराहा निवासी रविंद्र पुत्र राजकुमार पटेल की शिकायत पर जांच के बाद दर्ज हुआ है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपित पहले से परिचित था और काम के लिए ट्रैक्टर मांगकर ले गया था, उसके बाद आरोपित ने ट्रैक्टर आज तक नहीं लौटाया है। पुलिस ट्रैक्टर के साथ आरोपित की तलाश कर रही है।