
नईदुनिया प्रतिनिधि. ग्वालियर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों पर तीसरी लाइन के इंटरलाकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस रूट पर ट्रेनें विशाखापत्तनम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा-वारंगल-बल्लारशाह के बजाय विजयनगरम-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। एपी एक्सप्रेस को 22 जून से पांच जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। 24 और 28 जून व एक और पांच जुलाई को स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 23, 26, 30 जून व तीन जुलाई को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
अग्निवीर भर्ती रैली आगामी दो से आठ अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर में आयोजित होगी। इस भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के सिलसिले में 21 जून को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी।
जीवाजी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसमें विश्वविद्यालय ने बीई के आठवें सेमेस्टर के कंप्यूटर साइंस, केमिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। आठवें सेमेस्टर के कंप्यूटर साइंस, केमिकल और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के छात्रों की परीक्षाएं 20 से शुरू होकर 29 जून तक आयोजित की जाएंगी। विभाग में होने वाली इन परीक्षाओं का समय 11 से दो बजे तक का रखा गया है। वहीं सातवें सेमेस्टर के एटीकेटी वाले छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 19 और 21 जून को किया जाएगा। समय और स्थान वही तय है जो आठवें सेमेस्टर के लिए किया है।