
Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का गर्डर लांच किया जाएगा। इसके चलते 27 जनवरी व तीन फरवरी को ब्लाक लिया जाएगा। इन दो दिन कई ट्रेनों को 10 से 30 मिनट तक रोका जाएगा। वहीं झांसी आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी रद रहेगी।
27 जनवरी को इन ट्रेनों को 15 मिनट रोका जाएगा
गाड़ी संख्या ट्रेन
12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी
12644 निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम
12708 निजामुद्दीन-तिरुपति
25 से 30 मिनट इन ट्रेनों को रोका जाएगा
गाड़ी संख्या ट्रेन
12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम
12138 फिरोजपुर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
18238 अमृतसर बिलासपुर
12808 निजामुद्दीन विशाखापत्तनम
11123 ग्वालियर- बरौनी
तीन फरवरी को इन ट्रेनों को 10 से 30 मिनट रोका जाएगा
गाड़ी संख्या ट्रेन
12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस
12708 निजामुद्दीन-तिरुपति
12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
11077 पुणे-जम्मू तवी
12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम
तेलंगाना एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने की जांच हैदरबाद में होगी
नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के मामले में हैदराबाद में जांच होगी। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल से कपलिंग टूटने की जानकारी मांगी है। विगत दिनों तेलंगाना एक्सप्रेस की हेतमपुर के पास कपलिंग टूट गई थी। इससे एसी के डिब्बे अलग हो गए और शेष ट्रेन आगे निकल गई। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने डिब्बों को जोड़ा और ट्रेन को रवाना किया। कपलिंग टूटने से ट्रेन में जोरदार आवाज आई थी, जिससे यात्री दहशत में आ गए थे। यह ट्रेन हैदराबाद डिपो की है। इस ट्रेन का मेंटेनेंस भी हैदराबाद में होता है। कपलिंग किस कारण टूटी, इसकी जांच की जानी है। क्या गलती हुई है, जिसकी वजह से ट्रेन दो भागों में बंटी। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि यह हैदराबाद डिपो की गाड़ी है। यात्री की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हैदराबाद डिपो को जानकारी दी जा रही है।
कल से 26 जनवरी तक दिल्ली नहीं जाएंगे पार्सल
गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने पार्सल सुविधा पर रोक लगा दी है। 23 से 26 जनवरी के बीच ग्वालियर स्टेशन से पार्सल दिल्ली नहीं जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। यात्री सिर्फ अपने साथ सामान ले जा सकेंगे। रेलवे के माध्यम से दिल्ली, नई दिल्ली, निजामुद्दीन व आनंद विहार स्टेशन के लिए पार्सल डिब्बे में सामान नहीं जाएगा। यह प्रतिबंध अस्थाई है, 26 जनवरी के बाद पार्सल जाना शुरू हो जाएगा।