Gwalior Railway News: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में कोरोना काल से पहले की तर्ज पर जनरल टिकट की सुविधा लागू करने के आदेश दिए हैं, लेकिन ग्वालियर में अभी सभी ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू नहीं हो पाए हैं। ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में भी अभी पूरी तरह से जनरल टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि कई यात्रियों ने पहले से ही आगामी तिथियों के सेकंड सिटिंग के टिकट बुक करा रखे हैं। वहीं कई ट्रेनों में अब भी सेकंड सिटिंग के टिकट बुक हो रहे हैं। रेलवे अफसरों की मानें, तो यह व्यवस्था जून माह तक पूरी तरह से बहाल हो पाएगी।
रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में यात्रा की कोरोना काल से पहले की व्यवस्था बहाल की जा रही है। यात्री पहले की तरह ट्रेनों में सामान्य टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने अग्रिम आरक्षण प्रणाली की समाप्ति के बाद अब सामान्य कोच पर अनारक्षित टिकिट पर यात्रा की सुविधा लागू कर दी है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर कहा था कि कोरोना काल से पहले से चल रही ट्रेन में जनरल कोच की अनारक्षित प्रणाली को फिर से लागू कर दिया जाए। इसके बाद मंडल ने पीआरएस काउंटर से कुछ ट्रेनों में सामान्य कोच में यात्रा के लिए आरक्षित टिकिट की बिक्री को बंद कर दिया है। जिन ट्रेन में अंतिम आरक्षित टिकट बिके हैं, उसका अग्रिम आरक्षण पीरियड समाप्त होते ही उन ट्रेन में पहले की तरह सामान्य टिकट प्रणाली शुरू हो जाएगी।
इन ट्रेन में इस तिथि से जनरल टिकिट पर कर सकेंगे यात्राः
-ग्वालियर-दुर्ग एक्सप्रेस (22194) में 25 जून से।
-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस (22199) में 29 जून से।
-ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107) में 12 जून से।
-ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) में 16 मई से।
-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस (11126) में 27 अप्रैल से।
-ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12176) में 11 जून से।
-मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12178) में 23 मई से।
-खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11841) में 26 जून।
-आगरा-हावड़ा एक्सप्रेस (20976) में 2 जून से।
- कुरुक्षेत्र-उदयपुर एक्सप्रेस (19665) में 28 जून से।