Gwalior Railway News: अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। दीपावली के त्योहार पर ट्रेंनो में भीड़ रही तो बसें यात्रियों से ठसा ठस रही हैं। इन साधनों के मध्यम से ही लाेगाें ने अपना सफर तय किया। अब उनके सामने लौटने की समस्या आ रही है, क्योंकि बस ट्रेन सभी भरी चल रही हैं। दरअसल, दिवाली के बाद की सभी तिथियों में ग्वालियर से विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाली ट्रेनों पर यात्रियों की भीड़ का जबरदस्त दबाव है। वापसी भीड़ के चलते रविवार 7 नवंबर को ट्रेनों में इस सीजन की सर्वाधिक भीड़ उमड़ऩे की उम्मीद है। मार्ग चाहे दिल्ली का हो या फिर मुंबई का। सभी रेल मार्गो की प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा हो गई है। लोगों को अब कन्फर्म टिकट का इंतजार है। ऐसे में यात्रियों के पास अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है।
दीपावली मनाने के बाद 7 नवंबर को इस सीजन की सबसे ज्यादा भीड़ उमडऩे की उम्मीद है। शायद इसी वजह से ग्वालियर से नई दिल्ली जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। जीटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में 100 के ऊपरप्रतीक्षा सूची पहुंच गई है। यही स्थिति मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों की है। सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर तत्काल टिकट के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। वहीं कन्फर्म टिकट पाने के लिए कई यात्रियों में विवाद भी हुआ, जिसके चलते अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा भाईदूज के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहेगी। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि भाईदौज के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।