
Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे की वार्षिक रिपोर्ट केपीआइ (की परर्फोमेंशन इंडेक्स) में 17 जोन व 68 मंडलों में झांसी मंडल ने 9 वां स्थान प्राप्त किया। मुख्य निष्पादन संकेतक में संगठन की ग्रोथ का अंकलन किया जाता है। इसका उपयाेग प्रबंधन, रणनीति, लक्ष्यों व प्रदर्शन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में प्रगति को मापने में किया जाता है। इससे पहले झांसी मंडल 17 वें स्थान पर था, जो इस बार छलांग लगाकर अंडर 10 में आ चुका है। उधर जीएम के आने से पूर्व ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों तेज गति से जारी हैं। रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े डिस्प्ले बाेर्ड को सुधारने के लिए झांसी से दल आया हुआ है। जो एक-एक डिस्प्ले बोर्ड की जांच कर रहा है एवं बंद होने पर सुधारा जा रहा है। इसके साथ ही जहां पर भी फर्श पर टाइल्स टूटी मिली, उसे बदला जा रहा है। साथ ही साफ सफाई पर भी फाेकस किया जा रहा है। गौरतलब है कि 19 फरवरी को रेलवे के जीएम वार्षिक निरीक्षण करने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। इसके चलते डीआरएम भी तैयारियाें का जायजा लेने के लिए चार बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं, जिससे कमियाें काे समय रहते दुरूस्त किया जा सके।
ट्रेनों की आगे बढ़ी चालः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल के फेरों की संख्या बढ़ा दी है। जो गाड़ियां अप्रैल आखिर तक के लिए संचालित की जा रहीं थीं, अब वह आगे के महीनों में भी संचालित हाेती रहेंगी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेन क्रमांक-02199 हर गुस्र्वार को एक अप्रैल से 27 मई तक संचालित होगी। वही ट्रेन क्रमांक-02200 की वापसी शनिवार को होगी और 3 अप्रैल से 29 मई तक संचालित की जाएगी। इस गाड़ी में 9 सामान्य बोगी, 6स्लीपर, 9 वातानुकूलित व 4 तृतीय श्रेणी व एक द्वितीय श्रेणी की बोगी है। इसी तरह से गाड़ी संख्या 04185 बरौनी मेल एक मार्च से 30 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 04186 वापसी में प्रतिदिन 2 मार्च से 1 मई तक हर दिन गंतव्य तक पहुंचाएगी।