
Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। प्लेटफार्म पर ट्रेन के दो मिनट के स्टापेज के बीच ही यात्री खाने पीने का सामान लेने के चलते अपनी ट्रेन ही छोड़ बैठते हैं। इस तरह से हर दिन केस देखने को मिल रहे हैं । लेकिन रेलवे के अफसर और सुरक्षा जवान ऐसे यात्रियों का सामान सकुशल उन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका भी निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को भी समता एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे मर्चेंट नेवी के जवान का ट्रेन में सामान छूट गया। जिसकी सूचना डिप्टी एसएस को मिलने पर आगरा स्टेशन पर सूचना देकर सामान उतरवा लिया जहां पर जवान को सामान मिल गया। रविवार को समता एक्स्प्रेस के कोच नंबर बी-1 की सीट नंबर 47 पर संबलपुर से निजामुद्दीन की यात्रा कर रहे मर्चेंट नेवी के जवान का सामान ट्रेन में छूट गया। जब समता एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो जवान चाय लेने के लिए प्लेफार्म पर उतरा । जब वह चाय ले रहा था तबतक ट्रेन आगरा के लिए रवाना हो गई। जवान दौड़ता हुआ डिप्टीएसएस के पास पहुंचा और बताया कि उसका सामान ट्रेन में छूट गया है वह निजामुद्दीन जा रहा था। डिप्टी एसएस ने इसकी सूचना आगरा डिप्टी एसएस को दी और सामान उतारने के लिए कहा। जवान ने बताया कि उसके बैग में मोबाइल, पासपोर्ट,व आवश्यक दस्तावेज रखे हुए हैं। जब डिप्टी एसएस ने जवान के मोबाइल पर कॉल किया ताे सहायक यात्री ने फोन उठाया जिसे पूरी बात बताई गई और सामान आगरा में डिप्टीएसएस के सुपुर्द करने के लिए कहा गया।
इसके बाद जवान आगरा के लिए रवाना दूसरी ट्रेन से हा गया जहां पर उसे सामान मिल गया। इधर प्लेटफार्म पर पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से यात्री उतरा लेकिन वापस वह ट्रेन में पहुंचता उससे पहले ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। यात्री का सामान ट्रेन में रखा इसकी सूचना ग्वालियर आरपीएफ को मिली तो यात्री का बैग ट्रेन से उतारकर सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ प्रभारी संजय मोर्या ने बताया कि झांसी से सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 08504 में कोच नंबर एस-1 पर सीट नंबर 80 पर यात्रा कर रहे पंजाब के जयदेव सामंत का सामान छूट गया है। वह प्लेटफार्म पर पानी की बाेतल लेने के लिए उतरे थे लेकिन ट्रेन तबतक ग्वालियर की ओर रवाना हो गई वह नहीं चढ़ सके। इस पर आरपीएफ ने सामान ट्रेन से उतार लिया जब जयदेव आरपीएफ थाने सामान लेने पहुंचे तो उनका आधार कार्ड लेकर सामान की पहचान करवाते हुए सुपुर्दगी दे दी।