Unreserved Train Tickets Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिध)। झांसी-आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्री 15 नवंबर से सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। 15 से सामान्य टिकट के लिए विंडो खोल दी जाएगी। कोरोना के चलते सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था। पैसेंजर ट्रेन में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करना पड़ रही है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि रेलवे ने फैसला लिया है कि कोरोना घट गया है। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन में आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की सीटें निर्धारित की जाएं। अब झांसी-आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में स्लीपर कोच के साथ सामान्य बोगी भी लगाई जाएगी। इसमें सामान्य टिकट पर यात्री सफर कर सकेगे। हालांकि इसके अलावा अन्य ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट विंडो चालू करने जैसी कोई सूचना रेलवे द्वारा नहीं प्राप्त हुई है।
Unreserved Tickets for Trains Gwalior: एक मिनट में बुक हो गए बरौनी मेल के तत्काल टिकट
दीपावली के बाद अब लोग अपने-अपने गंतव्य के लिए लौट रहे हैं। जिन लोगों ने पहले से सीट आरक्षित नहीं कराई थी, उनके सामने परेशानी खड़ी है, क्योंकि ट्रेन भरी हुई चल रही हैं। आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही हैं। रविवार को बरौनी मेल के आरक्षित टिकट बुक करने के लिए तत्काल विंडो खुली तो एक मिनट में ही सभी टिकट बुक हो गए। इसके बाद घंटों से लाइन में लगे लोगों को बिना टिकट के लौटना पड़ा। त्योहार पर भीड़ के चलते कानपुर की ओर जाने वाली दो ट्रेन क्रमांक 04185 बरौनी मले में एक स्लीपर और 01803 में दो सामान्य अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। इधर बिहार में छठ पूजा के चलते वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। इस कारण से बरौनी मेल से सफर करने वालों की संख्या अधिक है।