Gwalior Railway News: रेलवे ने खाेजा कमाई बढ़ाने का तरीका, पैसेंजर काे एक्सप्रेस बनाकर चलाया
रेलवे पैसेंजर ट्रेनाें काे एक्सप्रेस बनाकर चला रही है। हालांकि इसमें केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्री सफर कर सकते हैं।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 13 Aug 2021 10:41:30 AM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Aug 2021 10:41:30 AM (IST)

Gwalior Railway News: दीपक सविता, ग्वालियर नईदुनिया। कोरोना काल के दौरान ट्रेनाें का संचालन बंद हाेने से रेलवे काे तगड़ा घाटा हुआ है। इस घाटे काे पूरा करने के लिए रेलवे ने तरीका खाेज लिया है। इसके लिए अब रेलवे पैसेंजर ट्रेनाें काे एक्सप्रेस बनाकर चला रही है। हालांकि इसमें केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्री सफर कर सकते हैं।
रेलवे ने घाटा कम करने के लिए रेलवे बोर्ड ने नया तरीका खोज निकाला है। अब वह प्रत्येक ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहे हैं। इससे एक ओर जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है, वहीं दूसरी ओर रेलवे को लगातार फायदा हो रहा है। हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के लिए चलाई जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को भी रेलवे अब एक्सप्रेस बनाकर चला रहा है। इसका उदाहरण ग्वालियर गुना पैसेंजर ट्रेन है। यह ट्रेन 16 अगस्त से संचालित होना है। यह गाडी संख्या 01884 एवं 01883 ट्रेन 16 अगस्त से संचालित होगी। 01884 गांडी 8.20 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से संचालित होगी और 13.35 बजे गुना पहुंचेगी। अभी तक यह पैसेंजर के रूप में ही संचालित होती थी, जिसमें सैकडों की संख्या में ग्रामीण सफर करते थे, लेकिन अब यह ट्रेन भी पैंसेजर से एक्सप्रेस हो गई है। जिसके कारण अब ग्रामीणों को भी थोडी-थोडी दूरी के लिए अपना रिजर्वेशन कराना पडेगा। वहीं ग्रामीण रिजर्वेशन भी कराना नहीं जानते हैं, इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पडेगा। इसके चलते अधिकांश ग्रामीण अब स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन नही होने के कारण यात्रा भी नहीं कर पाएंगे। वहीं पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है, लेकिन इसकी गति ओर सुविधाएं पैसेजर की ही रहेंगी। यह पूर्व की भांति सभी स्टेशनों पर रूकती हुई ही जाएगी।