
Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सहालग के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको लेकर ट्रेन में चेन पुलिंग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। इन चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ प्रभारी संजय आर्या ने यात्रियों को समझाइश देते हुए मदद भी मांगी। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि दिनों दिन चेन पुलिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को प्लेटफार्म पर यात्रियों को समझाया कि चेन पुलिंग से ट्रेन देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाती है। दूसरी चोरी व जहर खुरानी की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं, क्योंकि चोर ट्रेन में चोरी कर चेन पुलिंग कर भाग जाते हैं। इससे उन्हें कोई नहीं पकड़ पाता है। ऐसे में जरूरी है आप लोग आरपीएफ की मदद करते हुए खुद की भी मदद करें। ऐसे लोग, जो अकारण चेन पुलिंग कर रेलवे के समय को बर्बाद करते हैं उन्हें रोकें और आरपीएफ को सूचना दें। ऐसे लोंगों को पकड़वाने में मदद करें। यात्रियों के साथ प्लेटफार्म पर काम करने वाले कुलियों को भी यही बात समझाई गई।
शार्ट सर्किट से बिजली गुल, टिकट के लिए यात्रियों का करना पड़ा इंतजारः रेलवे स्टेशन पर शार्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो गई। इस कारण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। असल में शनिवार की दोपहर को प्लेटफार्म नंबर चार पर स्थित बुकिंग कार्यालय के बाहर शार्ट सर्किट हो गया। जिससे बिजली गुल हो गई तो टिकट बनना बंद हो गए। इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई। विद्युत विभाग की टीम जब स्टेशन पहुंची और समस्या का समाधान निकाला तब बिजली आई और टिकट बनना शुरू हुए। इस बीच करीब एक घंटे तक यात्रियों को आरक्षित टिकट बनवाने के लिए इंतजार करना पड़ा, इससे उन्हें परेशानी हुई।
ठंड तेज होते ही रेलवे ट्रैक पर बढ़ी गश्तः ठंड के बढ़ते ही रेलवे ट्रैक पर भी गश्त बढ़ गया है। क्योंकि ठंड के कारण पटरियों में गैप बढ़ने लगता है, पटरियों में क्रेक भी आ जाते हैं। इस कारण से रेल हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए रेलवे अफसरों ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए। जिससे ट्रेक पर गैंगमेन गश्त कर पता लगा सकें कि कहीं पर किसी पटरी में ठंड के कारण गैप तो नहीं आ गया। यदि ऐसा होता है तो तत्काल की ही उसका संधारण कर दिया जाता है। जिससे रेल हादसा टाला जा सके। रेलवे इंजीनियर का भी रेलवे ट्रैक की स्थिति का पता लगाने के लिए दौरे बढ़ गए हैं।