Gwalior Railway News: झांसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनाें का टाइम बदला, जानें आपकी ट्रेन कब आएगी
रेलवे ने एक अक्टूबर से झांसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया हैं, जानें अब ट्रेनाें का नया समय क्याहाेगा।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 01 Oct 2021 11:19:54 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Oct 2021 11:19:54 AM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने एक अक्टूबर से झांसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है। इसके चलते झांसी से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब 30 मिनट देरी से ग्वालियर पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन सुबह 7:48 बजे आती थी और 7:50 पर रवाना होती थी। अब यह पैसेंजर सुबह 8:18 बजे आएगी और 8:20 पर आगरा के लिए रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09325 इंदौर-अमृतसर सुबह 6:10 बजे आएगी और 6:15 पर अमृतसर के लिए रवाना होगी। ट्रेन 01108 वाराणसी-ग्वालियर सुबह 8:40 बजे वाराणसी से ग्वालियर के लिए रवाना होगी। 01107 ग्वालियर-वाराणसी रात 8:55 बजे की बजाए रात नौ बजे ग्वालियर से वाराणसी के लिए रवाना होगी। 04185 ग्वालियर-बरौनी दोपहर 12 बजे की बजाए दोपहर 12:05 पर रवाना होगी। 02127 जबलपुर-निजामुद्दीन रात 3:18 बजे आएगी और 3:20 पर निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। इसके अलावा एक अक्टूबर से ट्रेनें हरिद्वार की बजाए योग नगरी से चलेंगी।
गोडवाना के ठहराव के लिए सांसद ने लिखा पत्रः गोंडवाना एक्सप्रेस का डबरा में ठहराव किए जाने की मांग को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है 5 जुलाई 2021 से शुरू हुई गोंडवाना एक्सप्रेस का डबरा रेलवे स्टेशन पर स्टापेज बंद कर दिया गया है। इसके कारण डबरा और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डबरा के यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं दिल्ली जाने के लिए गोंडवाना महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज डबरा में फिर से शुरू किया जाए।