ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिल्ली मंडल के घरौंडा स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस का रूट छोटा कर दिया है। वहीं ग्वालियर से गुजरने वाली नांदेड़-जम्मूतवी, सचखंड एक्सप्रेस और जम्मूतवी-दुर्ग ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से ग्वालियर आएंगी। खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस गुरुवार से खजुराहो से पानीपत तक ही जाएगी। वहीं नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 फरवरी को आदर्शनगर दिल्ली से पानीपत के बीच 2:25 घंटे और नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 1:40 मिनट के लिए रेगुलेट होगी, यानी इन ट्रेनों को आगे की यात्रा के लिए क्रम में रखा जाएगा। जम्मूतवी-दुर्ग ट्रेन गुरुवार को जम्मू से दो घंटे की देरी से चलेगी। दूसरी तरफ उप्र संपर्क क्रांति के समय में बदलाव के चलते ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव पर अब रोक लगा दी गई है।
तानसेन तहसील से शुरू हुआ आबादी सर्वे
पहली बार गांवों में आबादी सर्वे कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार से तानसेन तहसील से आबादी सर्वे की शुरुआत की गई। इसके लिए राजस्व अमले ने ड्रोन मंगवाया और घरों के बाहर चूना डाला। ड्रोन सर्वे के दौरान उंचाई से चूना स्पष्ट दिख जाए इसलिए यह चूना डाला जा रहा है। अभी यह सर्वे चीनौर-भितरवार क्षेत्र में चल रहा था। इस सर्वे के बाद अब गांवों में रहने वाले लोग अपनी जमीन को खसरे पर अंकित देख सकेंगे और पूरा रिकार्ड मेंटेन होगा।
जिला पंजीयक ने ली सर्विस प्रोवाइडरों की बैठक
जिला पंजीयक डा.दिनेश गौतम ने महानिरीक्षक पंजीयन के निर्देशानुसार सर्विस प्रोवाइडरों की बुधवार को बैठक ली। बैठक में शनिवार और रविवार को अधिक से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन को प्रोत्साहित करने और वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गई। वहीं यह भी बताया गया कि जमीन की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा दस्तावेजों का पंजीयन कराएं।