Gwalior World Theater Day: चेतना राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को कलाकारों द्वारा मनाया जाता है। इसके तहत शहर के संगीत विश्वविद्यालय,महाविद्यालय,समपर्ण थिएटर आर्ट और आर्टिस्ट कंबाइन इंस्टीट्यूट ऑफ परफाेर्मिंग आर्ट्स द्वारा नाट्य महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए शहर में कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाटक एवं रंगमंच संकाय द्वारा एक दिवसीय सेमिनार,व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विद्यार्थी रंग-संगीत की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के कला समीक्षक गिरजा शंकर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पंडित साहित्य कुमार नाहर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आइआइटीटीएम के डायरेक्टर प्रोफेसर आलोक शर्मा एवं डा. एसके द्विवेदी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नाट्य एवं रंगमंच संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी कर रहे हैं। कोविड-19 के चलते कार्यक्रम में सिर्फ विभाग के शिक्षक और विद्याथी ही शामिल रहेंगे। वहीं नाटक का लाइव प्रसारण फेसबुक पेज पर किया जाएगा। कार्यक्रम में "नाट्य कला में सौंदर्य शास्त्र" विषय पर व्याख्यान होगा कार्यक्रम के अंत में 45 मिनिट की "रंग संगीत" की प्रस्तुति होगी। इस दाैरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए मास्क,सेट डिजाइन, लघु शोध प्रबंध आदि का प्रदर्शन अतिथियों के सामने किया जाएगा।
कमला नाटक का मंचनः आर्टिस्ट कंबाइन इंस्टीट्यूट ऑफ परफाेर्मिंग आर्ट्स द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर युवा कलाकार लेखक विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित कमला नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसका हिंदी अनुवाद वसंत देव ने और निर्देशक गीतांजलि गिरवाल ने किया। नाटक का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।